शराब ठेकेदारों के खिलाफ किसानों ने दिया धरना

गांव खियाला के किसानों द्वारा आबकारी विभाग के दफ्तर समक्ष धरना दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 11:33 PM (IST) Updated:Fri, 07 Aug 2020 06:10 AM (IST)
शराब ठेकेदारों के खिलाफ किसानों ने दिया धरना
शराब ठेकेदारों के खिलाफ किसानों ने दिया धरना

संसू, मानसा : शराब ठेकेदार की मनमानी के खिलाफ पंजाब किसान यूनियन की अगुआई में गांव खियाला के किसानों द्वारा आबकारी विभाग के दफ्तर समक्ष धरना दिया गया। जत्थेबंदी नेता गोरा सिंह भैणीबाघा, करनैल सिंह मानसा ने कहा कि शराब के ठेकेदार अवैध शराब बरामद करने के बहाने गांव खियाला कलां के किसानों के घर में घुस गए यहां उन्होंने महिलाओं से गाली-गलौच किया। रसोई में पड़े गैस सिलेंडर व बर्तन उठाकर ले गए।

उन्होंने कहा कि ठेकेदार द्वारा अवैध शराब बरामद करने के नाम पर किसानों, मजदूरों को परेशान किया जा रहा है। इसे सहन नही किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर ठेकेदार द्वारा गांव वासियों को तंग परेशान करना बंद न किया तो 18 अगस्त को बडा संघर्ष किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी ।

इस मौके हरजिदर मानशाहिया, सुखचरन दानेवालिया, लाभ सिंह खियाला, रूप सिंह, जरनैल सिंह, बिदर सिंह, इकबाल सिंह, हरदेव सिंह, बूटा सिंह, काहन सिंह, लक्खा सिंह, मेजर सिंह नंगल, केवल हीरेवाला,मक्खन सिंह, सुखमंदर सिंह, लाडी सिंह खियाला के अलावा अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी