राजनीति की भेंट चढ़ी भगवानपुर हीगणा की डेयरी

संस, सरदूलगढ़ लंबे समय से सफलतापूर्वक काम कर रही दूध उत्पादक सहकारी सभा भगवानपुर हीगणा भी राजनी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Mar 2017 01:01 AM (IST) Updated:Fri, 24 Mar 2017 01:01 AM (IST)
राजनीति की भेंट चढ़ी भगवानपुर हीगणा की डेयरी
राजनीति की भेंट चढ़ी भगवानपुर हीगणा की डेयरी

संस, सरदूलगढ़

लंबे समय से सफलतापूर्वक काम कर रही दूध उत्पादक सहकारी सभा भगवानपुर हीगणा भी राजनीति की भेंट चढ़ गई है। प्रदेश में हुए बदलाव के कारण तथा कुछ प्रभावशाली व्यक्तियों के हस्तक्षेप से यह सभा पिछले कई दिनों से बंद पड़ी है। सभा के प्रधान जगदीप ¨सह ढिल्लों ने बताया कि यह सभा वेरका की तरफ से अच्छा बिजनेस देने पर मिल्क प्लांट ब¨ठडा में पहले स्थान पर थी। इसके लिए सभा के प्रधान को सम्मानित भी किया गया था। इस छोटे से गांव से प्रतिदिन चार से पांच क्विंटल दूध मिल्क प्लांट को जा रहा था। गांव में करीब 70 दूध उत्पादक परिवार अपना घर का चूल्हा इस डेयरी से चला रहे थे। जगदीप ¨सह ढिल्लों ने कहा कि सभा के सदस्यों ने लगातार तीसरी बार मुझे सर्वसममति प्रधान चुना था। सभा का काम बहुत बढि़या चल रहा था, मगर गांव के कुछ व्यक्तियों द्वारा 18 मार्च को सुबह सभा के सचिव अमरजीत ¨सह धक्के से एक अन्य व्यक्ति को उक्त पद पर बिठाकर उसे सचिव बनाने की कोशिश की मगर सभा के प्रबंधकों ने ऐसा नहीं होने दिया तो मामला बढ़ता देख प्रबंधकों ने सभा को ताला लगा दिया। पिछले कई दिनों से बेशक बातचीत चलती रही, मगर कोई ठोस नतीजा नहीं निकला। सचिव अमरजीत ¨सह को अकाली दल के उम्मीदवार की मदद करने के कारण कुछ कांग्रेस के कार्यकर्ता उसे हटाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वीरवार को संबंधित महकमे के एरिया इंचार्ज गुरजंट ¨सह और एमपीए जगतार ¨सह ने सभा के सदस्यों के साथ मी¨टग की, परंतु कोई हल नहीं निकला। सभा के दूध उत्पादकों का कहना है कि सभा के बंद होने से उन्हें मुश्किलें आ रही हैं, क्योंकि उनको अब अपना दूध हरियाणा या निजी डेरियों को सस्ते रेट पर बेचना पड़ रहा है। दूध उत्पादकों ने प्रशासन और संबंधित महकमे से मांग की कि इस मसले का हल जल्द किया जाए, जिससे वह अपना दूध सही ढंग से बेच सके। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही इसकी लिखित शिकायत एसडीएम सरदूलगढ़ को देकर मामला हल करने की मांग करेंगे।

chat bot
आपका साथी