यातयात बाधित कर किया बैंक प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन

संस, सरदूलगढ़ (मानसा) बैंकों में कैश की कमी के कारण परेशान हो रहे लोग बैंकों के समक्ष धरने लगाने क

By Edited By: Publish:Thu, 08 Dec 2016 01:01 AM (IST) Updated:Thu, 08 Dec 2016 01:01 AM (IST)
यातयात बाधित कर किया बैंक प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन

संस, सरदूलगढ़ (मानसा)

बैंकों में कैश की कमी के कारण परेशान हो रहे लोग बैंकों के समक्ष धरने लगाने के लिए मजबूर हो रहे हैं। जिस दौरान बुधवार को स्टैट बैंक आफ पटियाला की ब्रांच के समक्ष लोगों ने नकदी का सही आवंटन न होने पर बैंक प्रबंधन खिलाफ सिरसा-मानसा रोड पर धरना देकर प्रदर्शन किया।

बलजीत सिंह सिद्धू और चरनदास चरनी ने कहा कि सरकार काले धन

के नाम से जानबूझ कर लोगों को परेशान कर रही है। बैंकों द्वारा कैश का सही आवंटन नहीं होने से लोग परेशान हो रहे हैं। इस दौरान उन्होंने बैंकों और पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान बूटा सिंह मीरपुर, नाजर सिंह मानखेड़ा, अमरजीत सिंह, रशपाल सिंह राजराना, बुद्ध सिंह, साधु सिंह नाहरा ने कहा कि वह 15 दिनों से बैंकों के चक्कर लगा रहे हैं, परंतु उन्हें कैश नहीं मिला है।

वहीं, बैंक मैनेजर इंद्रजीत कुमार व मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शन करने वालों को आश्वासन दिया कि आगामी दिनों में कैश की कमी नहीं रहेगी, जिस पर उक्त धरना समाप्त कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी