किसानों ने प्रदर्शन कर रुकवाई जमीन की कुर्की

संस, मानसा भारतीय किसान यूनियन एकता डकौंदा ने गांव खिल्लन के किसान गुरदेव सिंह की जमीन की कु

By Edited By: Publish:Thu, 08 Dec 2016 01:01 AM (IST) Updated:Thu, 08 Dec 2016 01:01 AM (IST)
किसानों ने प्रदर्शन कर रुकवाई जमीन की कुर्की

संस, मानसा

भारतीय किसान यूनियन एकता डकौंदा ने गांव खिल्लन के किसान गुरदेव सिंह की जमीन की

कुर्की रुकवाई। किसानों का कहना है कि पहले तो आढ़तिए ने कुर्की गांव के पटवारखाने में लोगों के सामने की जाती थी। आढ़तीये व सरकार के दबाव के कारण न्यायपालिका भी कठपुतली बनकर रह गया है। जिस कारण किसानों की ऊंचे भाव की जमीन कम पैसों के बदले कई एकड़ जमीन की नीलामी के आर्डर दिए जाने लगे हैं।

ज्ञात रहे कि एक आढ़ती द्वारा पांच लाख रुपए के बदले 18 कनाल जमीन की नीलामी कोर्ट में प्रनोट के आधार पर केस कर नीलामी के आर्डर कोर्ट से लिए थे। इस किसान की कुर्की तहसील मानसा में कराने के आर्डर आने की भनक लगने पर भाकियू एकता डकौंदा ने बलविंदर शर्मा की अगुवाई में गावों से किसान, वर्कर और नेता तहसीलदार की कचहरी में इकट्ठे हुए और कुर्की के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।

किसान नेता महिंद्र सिंह भैणीबाघा ने कहा कि किसी किसान की जमीन जायदाद की कुर्की नहीं होने दी जाएगी, चाहे कितनी कुर्बानी क्यों न देनी पड़े। इस मौके गोरा सिंह भैणीबाघा, प्रेस सचिव दर्शन सिंह भैणीबाघा, राज सिंह अकलिया, केवल सिंह माखा, इकाई प्रधान मखत्यार सिंह लाभ सिंह, खेतू सिंह, सुक्खी सिंह व नारायण सिंह हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी