छोटेपुर दलितों के आरक्षण संबंधी स्टैंड स्पष्ट करें : समाओ

संस, मानसा : 2017 की विधान सभा मतदान में सरकार बनाने के लिए हर वर्ग की वोट बटोरने के लिए जनता को लुभ

By Edited By: Publish:Thu, 30 Jun 2016 08:55 PM (IST) Updated:Thu, 30 Jun 2016 08:55 PM (IST)
छोटेपुर दलितों के आरक्षण संबंधी स्टैंड स्पष्ट करें : समाओ

संस, मानसा : 2017 की विधान सभा मतदान में सरकार बनाने के लिए हर वर्ग की वोट बटोरने के लिए जनता को लुभा रहे आप के प्रांतीय कन्वीनर सुच्चा सिंह छोटेपुर व प्रो. बलजिंदर कौर दलितों के आरक्षण के बारे में अपना स्टैंड स्पष्ट करें। यह विचार वीरवार को मानसा के गांव ख्याला कलां में दलित मजदूरों के जलसे को संबोधित करते हुए मजदूर मुक्ति मोर्चा के प्रांतीय प्रधान कामरेड भगवंत समाओं ने व्यक्त किए। उन्होंने लोगों से पंजाब में नशा, भ्रष्टाचार व बेरोजगारी को खत्म करने के लिए वामपंथी पार्टियों का साथ देने की अपील की। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों मानसा में व्यापारियों, कारोबारियों, ट्रांसपोर्टरों और कर्मियों की समस्याएं जानने के लिए किए सम्मेलन में आप नेता सुच्चा सिंह छोटेपुर व बलजिंदर कौर की हाजिरी में सूदखोर व मिलावटखोर व्यापार मंडल के नेताओं ने मजदूरों किसानों के संघर्ष को दबाने की वकालत की। वहा इन नेताओं ने दलितों के खिलाफ जहर उगला। आप नेताओं ने बंद करवाने की बजाए चुपचाप सुनने को ही ठीक समझें। इस मौके पर सीपीआइ (एमएल) लिबरेशन के तहसील सचिव रणजीत तामकोट, कामरेड हरदेव ख्याला, हाकम सिंह व हंसा सिंह ने भी जलसेको संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी