'यूथ पंजाब दा' में दिखा मल्टी टैलेंट

यूथ पंजाब दा का एक ऐसा मंच है जहां युवाओं का मल्टी टैलेंट देखने को मिला।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 06:30 AM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 06:30 AM (IST)
'यूथ पंजाब दा' में दिखा मल्टी टैलेंट
'यूथ पंजाब दा' में दिखा मल्टी टैलेंट

जासं, लुधियाना : यूथ पंजाब दा का एक ऐसा मंच है जहां युवाओं का मल्टी टैलेंट देखने को मिला। किसी ने सिगिग, डांस तो किसी ने मिमिक्री में अपना टैलेंट दिखाया। मौका था सोमवार को इशमीत सिंह एकेडमी में हुए 'यूथ पंजाब दा' के फिनाले का। इसे दीपिका और दीक्षा कालड़ा ने होस्ट किया। जज की भूमिका पंजाब टैलेंट शो की विजेता रवनीत कौर, कोरियोग्राफर बिदिया सूद और प्रत्यक्ष ने निभाई।

दो कैटेगरी 15 से 22 साल और 22 से 30 साल में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसी साल अगस्त में इस प्रतियोगिता के तहत ऑडिशंस हुए थे। इसमें चुने गए प्रतिभागियों ने सोमवार को फिनाले में अपनी प्रस्तुति दी। इस मंच पर मृदुल ने यारो दोस्ती बड़ी खुशनसीब है, सीटी यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों ने तुम पास आए, यूं मुस्कुराए गीत को रैप के अंदाज में प्रस्तुत किया, जिसे मौजूद सबी लोगों ने खूब सराहा। वहीं युवाओं ने भंगड़ा परफॉर्मेस भी दी। फिर बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ युवाओं ने एक के बाद एक रैंप वॉक पर अपना अपना जलवा बिखेरा। फिनाले में केवल तीस प्रतिभागी पहुंचे जो लुधियाना व इसके आसपास के शहरों के रहे। आर्गेनाइजर दीपिका ने बताया कि इस मंच के जरिए युवाओं को एक ऐसा प्लेटफार्म दिया गया है, जिससे उनका मल्टी टैलेंट उभर सके। ये रहे परिणाम

- सन ऑफ पंजाब और पंजाबी मुटियार (15 से 22 साल श्रेणी) : गुनीत सिंह, वैशनूर

- सन ऑफ पंजाब, पंजाबी मुटियार (22 से 30 साल श्रेणी) : फैलिविआन और मरियम

- फ‌र्स्ट रनरअप : माइकल और रशिका

- दूसरी रनरअप : मीना

- तीसरी रनरअप : वंश

- बेस्ट सिगर : सवनीत

- बेस्ट डांसर : जसदीप

- बेस्ट आर्टिस्ट : मयंक

- बेस्ट परफॉर्मेस : नितिन और रजत

chat bot
आपका साथी