लुधियाना में बदमाशों से भिड़ गई युवती, लाेगों ने दो को दबोचा

लुधियाना में एक युवती ने गजब की हिम्‍मत दिखाई और लुटेराें से भिड़ गई। इससे बाइक सवार दाेनों बदमाश पकड़े गए।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Publish:Thu, 14 Apr 2016 11:04 AM (IST) Updated:Thu, 14 Apr 2016 08:07 PM (IST)
लुधियाना में बदमाशों से भिड़ गई युवती, लाेगों ने दो को दबोचा

जागरण संवाददाता, लुधियाना। यहां एक युवती हिम्मत दिखाते हुए लूट की कोशिश कर रही दो बदमाशों से भिड़ गई। इससे बदमाश लूट में विफल रहे आैर माैके पर ही पकड़ गए। मोटरसाइकिल पर आए बदमाश युवती को करीब 15 मीटर तेे घसीटते ले गए, लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी। इसी दौरान लोेग जाम हो गए और दोनों बदमाशों को पकड़ लिया। लोगों ने दोनो की जमकर पिटाई भी की।

घटना शहर के जालंधर रोड पर हुई। गुरजीत सिंह ने बताया कि गांव भौरा निवासी उसकी मौसेरी बहन रूबी यहां कपूर अस्पताल के पास एक शोरूम में नौकरी करती है। बुधवार छुट्टी होने के कारण दोपहर करीब 12 बजे वह अपने रिश्तेदारों से मिलने भट्टियां गांव के लिए पैदल जा रही थी।

उसेन बताया कि अभी वह जीटी रोड पर थोड़ा आगे बढ़ी थी कि किसी का फोन आया और वह फोन पर बात करने लगी। इसी दौरान, पीछे से मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाश आए। उनमें से पीछे बैठे बदमाश ने उसका मोबाइल छीनने की कोशिश की। रूबी ने मोबाइल कस कर पकड़ लिया। इस दौरान एक बदमाश ने युवती को लात भी मारी, लेकिन वह नहीं घबराई।

घटना के बाद परिजनों के साथ पुलिस थाने में युवती।

बदमाशों की पकड़ भी मजबूत होने के कारण रूबी का बैलेंस बिगड़ गया और वह सड़क पर गिर गई, लेकिन उसने मोबाइल नहीं छोड़ा। बदमाश उसे 15 मीटर तक घसीटते ले गए। इससे युवती की टांगों में चोट लगीं, लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी और बदमाशाें से उलझ गई।

इसी दौरान मोबाइल उसके हाथ से छूटकर सड़क के किनोर गिर गया। युवती ने इसके बाद भी बदमाशों काे नहीं छोड़ा। घायल हो गईं। उसी दौरान सामने से आ रहे 8-10 युवकों ने दोनों बदमाशों को पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाइ्र कर दी। इसके बाद दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया। थाना सलेमटाबरी के एसएचओ इंस्पेक्टर मनिंदर बेदी ने बताया कि दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर कड़ी पूूछताछ की जा रही है। इसमें अहम खुलासे होने की संभावना है। उनकी पहचान नूरवाला रोड निवासी रजत व गगनदीप के रूप में हुई।

chat bot
आपका साथी