लुधियाना में महिला शाखा भगवान महावीर सेवा सोसायटी ने जरूरतमंद परिवारों को राशन उपलब्ध करवाया

लुधियाना में महिला शाखा भगवान महावीर सेवा सोसायटी की ओर से मासिक राशन वितरण का आयोजन सिविल लाइन जैन स्थानक में हुआ। सोमवार को मासिक राशन वितरण के लिए 56 परिवारों को रजनी जैन-मधुसूदन जैन ने राशन मुहैया करवाया।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 02:34 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 02:34 PM (IST)
लुधियाना में महिला शाखा भगवान महावीर सेवा सोसायटी ने जरूरतमंद परिवारों को राशन उपलब्ध करवाया
लुधियाना में महिला शाखा भगवान महावीर सेवा सोसायटी के सदस्य।

लुधियाना, जेएनएन। लुधियाना में महिला शाखा भगवान महावीर सेवा सोसायटी की ओर से मासिक राशन वितरण का आयोजन सिविल लाइन, जैन स्थानक में हुआ। स्वर्गीय तरसेम लाल व माता तृप्ता की पुण्य स्मृति में उनके पुत्र मधुसूदन व पुत्रवधु रजनी जैन (फिल्लौर वाले) की ओर से राशन वितरण में योगदान किया गया। लॉकडाउन के कारण सरकार के दिशा निर्देश पर जरूरतमंद परिवारों को उनके घरों में राशन पहुंचाया गया।  सोसायटी के प्रेरक एवं भगवान महावीर सेवा संस्थान के अध्यक्ष राकेश जैन ने बताया महिला शाखा में किसी भी जरूरतमंद परिवार से मतभेद न करते हुए प्रत्यके धर्म के जरूरतमंद लोगों को राशन उपलब्ध करवाया। भले वह हिंदू हो या फिर मुसलमान, सिख या ईसाई। सभी की यह मानसिकता तो साफ है जो भी सामाजिक कार्य है वह अपने पुण्य के उपार्जन के लिए है ना कि किसी पर एहसान किया जाता है।

लॉकडाउन के कारण बहुत से परिवार आर्थिक तंगी से भी गुजर रहे हैं। ऐसे परिवारों को निरंतर सहयोग करना हमारा सामाजिक कर्तव्य है। सोमवार को मासिक राशन वितरण के लिए 56 परिवारों को रजनी जैन-मधुसूदन जैन ने राशन मुहैया करवाया। भविष्य में भी परिवार ने निरंतर ऐसे कार्यों में अपना बहुमूल्य सहयोग देने का वचन दिया। इस मौके पर भगवान महावीर सेवा संस्थान के अध्यक्ष राकेश जैन, उपाध्यक्ष राजेश जैन, महिला शाखा की कार्यकारिणी सदस्य रमा जैन, रिद्धि जैन, दिव्यांश जैन, सोनिया जैन, एसएस जैन सभा के महामंत्री प्रमोद जैन आदि अन्य उपस्थित थे।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी