ज्ञान हमारी प्रापर्टी, इसे संभालकर रखें

सनमति सरकारी साइंस व रिसर्च कालेज जगराओं में आइक्यूएसी व लीगल लिटरेसी क्लब की ओर से वेबिनार करवाया गया। इसका विषय शिक्षक व अनुसंधान के प्रसंग में बौद्धिक संपत्ति था। इस वेबिनार की अध्यक्षता कालेज डायरेक्टर डा. सुखविदर कौर व वाइस डायरेक्टर प्रो. निर्मल सिंह की अध्यक्षता में करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Sep 2021 07:34 PM (IST) Updated:Tue, 07 Sep 2021 07:34 PM (IST)
ज्ञान हमारी प्रापर्टी, इसे संभालकर रखें
ज्ञान हमारी प्रापर्टी, इसे संभालकर रखें

जागरण संवाददाता, जगराओं : सनमति सरकारी साइंस व रिसर्च कालेज जगराओं में आइक्यूएसी व लीगल लिटरेसी क्लब की ओर से वेबिनार करवाया गया। इसका विषय शिक्षक व अनुसंधान के प्रसंग में बौद्धिक संपत्ति था। इस वेबिनार की अध्यक्षता कालेज डायरेक्टर डा. सुखविदर कौर व वाइस डायरेक्टर प्रो. निर्मल सिंह की अध्यक्षता में करवाया गया। बौद्धिक संपत्ति अधिकार सेल, पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला के डिप्टी डायरेक्टर डा. बलविदर सिंह सूच, मुखी बायोटेक्नोलाजी मुख्य वक्ता थे। उनका स्वागत बाटनी विभाग के मुखी प्रो. जतिदर सिंह ने किया। मुख्य वक्ता डा.बलविदर सिंह सूच ने कहा कि जैसे हम अपनी प्रापर्टी को संभाल कर रखते है वैसे ही ज्ञान भी हमारी प्रापर्टी है। इन्होंने प्रापर्टी की चार किस्में ट्रेड सीक्रेट, कापी राइट, ट्रेड मार्क बारे विस्तारपूर्वक बताया कि प्रसिद्ध कंपनियां अपने प्रोडक्ट के साथ-साथ अपने नाम व डिजाइन भी पेटैंट करवाती है। उन्होने किसी संस्था द्वारा डिजाइन किए प्रोडक्ट के महत्व के बारे में बताया।

आइक्यूएसी के कन्वीनर प्रो. निधि ने प्रोग्राम की शुरुआत की। तकनीकी कार्य मिस अमित राणा ने किए। इस लेक्चर की सराहना समूह अध्यापकों व विद्यार्थियों ने की। लेक्चर को भरपूर उत्साह मिला। प्रोग्राम के अंत में सरबदीप कौर सिद्धु ने उपस्थित हुए शिक्षाविदों व मुख्य वक्ता डा. बलविदर सिंह का धन्यवाद किया। टेक्नीकल कार्य की देखरेख जतिदर सिंह ने की। इस मौके पर प्रबंधकीय कमेटी सुमित सोनी, गुरओंकार सिंह, परमिदर सिंह, डा. क र्मदीप कौर, मिस सोनिया शर्मा सहित समूह स्टाफ व विद्यार्थी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी