जगराओं कौंसिल दफ्तर में वोटर जागरूकता मुहिम शुरू

पंजाब विधानसभा चुनाव को देखते हुए नगर कौंसिल जगराओं दफ्तर में ईओ प्रदीप कुमार ने वोटर जागरूकता अभियान शुरू किया। इस दौरान कर्मचारियों के पोस्टर पर हस्ताक्षर करवाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Nov 2021 07:25 PM (IST) Updated:Mon, 22 Nov 2021 07:25 PM (IST)
जगराओं कौंसिल दफ्तर में वोटर जागरूकता मुहिम शुरू
जगराओं कौंसिल दफ्तर में वोटर जागरूकता मुहिम शुरू

संवाद सहयोगी, जगराओं : पंजाब विधानसभा चुनाव को देखते हुए नगर कौंसिल जगराओं दफ्तर में ईओ प्रदीप कुमार ने वोटर जागरूकता अभियान शुरू किया। इस दौरान कर्मचारियों के पोस्टर पर हस्ताक्षर करवाए गए। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने यह भी संकल्प लिया कि वे भारत में लोकतंत्र में विश्वास करते हैं और बिना किसी भय, लालच, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा या किसी अन्य लालच के सभी चुनावों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों एवं कार्यालय में आने वाले लोगों एवं शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने भी वॉल पर हस्ताक्षर किये। इस दौरान ईओ प्रदीप कुमार के अलावा पार्षद रविंद्रपाल सिंह, सत्यजीत सिंह एएमई, निशा लेखाकार, चरणजीत सिंह भवन निरीक्षक, अनिल कुमार सेनेटरी इंस्पेक्टर, सतिदरपाल सिंह उप अग्निशमन अधिकारी, दविदर सिंह, राकेश कुमार, नवजीत कौर, अरुण कुमार, जगमोहन सिंह, जसप्रीत सिंह, हरदीप ढोलन, बेअंत सिंह, हर सिंह, दविदर सिंह गरचा, मुनीश कुमार, सुनील कुमार, हरदीप जस्सी, अश्वनी कुमार बल्लू, कपिल बंसल, गोरा सरपंच, केवल कृष्ण, विक्की, हीरा सिंह सहित अन्य उपस्थित थ ।

chat bot
आपका साथी