चातुर्मास में लगते हैं धर्म के मेले: डॉ. सुयशा

महासाध्वी श्री प्रगति म. आदि ठाणे-

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 09:00 AM (IST) Updated:Fri, 15 Nov 2019 06:08 AM (IST)
चातुर्मास में लगते हैं धर्म के मेले: डॉ. सुयशा
चातुर्मास में लगते हैं धर्म के मेले: डॉ. सुयशा

संस, लुधियाना : संथारा साधिका उप-प्रवर्तनी श्री स्वर्ण कांता म. की सुशिष्या उत्तर भारतीय प्रवर्तनी सुधा म. की सुशिष्याएं जिन शासन पारसमणि श्री समता म., प्रवचन भास्कर डॉ. सुयशा महाराज, श्रमणी शिरोमणि श्रेष्ठ महासाध्वी श्री प्रगति म. आदि ठाणे-8 एसएस जैन स्थानक अग्र नगर ए ब्लॉक में विहार कर शारु निवास पहुंचे। डॉ. सुयशा म. ने कहा कि चार माह तक चातुर्मास सभा में धर्म की गंगा में श्रावक-श्राविकाओं ने लाभ उठाया। इसके लिए वह बधाई के पात्र हैं। यह दिन ऐसे होते हैं, जहां धर्म के मेले लगते हैं, जिसमें जप, तप, स्वाध्याय में श्रावक भाग लेकर पुण्य का भागी बनते हैं। उन्होंने कहा कि वीतराग भगवान महावीर स्वामी की वाणी सुनाई। उन्होंने कहा कि जो साधक जिज्ञासु है वो कहीं से भी ज्ञान प्राप्त कर सकता है। पर उसमें वो ज्ञान लेने की भूख हो।

यहां डीजे जैन, नरेश जैन शारु, मोहिदर जैन, नरेश जैन, विजय कुमार जैन, सतीश जैन, नीतिन जैन, सुमित जैन, शंटी जैन, आदीश जैन, कुसुम लता जैन, वीणा जैन, नरेश जैन, रेणु जैन, इंदु जैन, बेबी जैन, अनिता जैन, सुमन जैन, रविकांता जैन, पूनम जैन, मधु जैन आदि शामिल थे। इंसान को बोलने की कला आनी चाहिए : साध्वी विजय

साध्वी विजय म. ने कहा कि साधना का पहला मार्ग रसना इंद्रियों पर हमारा विजय होना है। इंसान को बोलने की कला आनी चाहिए। क्योंकि जुबां से ही आप अपना मित्र बना सकते हैं और जुबां से ही दुश्मन। इस अवसर पर सभाध्यक्ष बलविदर जैन, नरेश जैन शारु ने महासाध्वीगण का चार माह तक चातुर्मास को लेकर आभार जताया। बलविदर जैन ने कहा कि महासाध्वीगण ठाणा-8 नरेश जैन शारु निवास पर विराजमान रहेगा। वीरवार को 77 महावीर एनक्लेव महेंद्र जैन के निवास पर पहुंचेगा, जहां श्रावक-श्राविकाएं धर्म सभा व दर्शनों का लाभ ले।

chat bot
आपका साथी