बिकने लगे 'आदेश' : डीसी की नहीं, वेंडरों और रेहड़ी वालों की चल रही

क‌र्फ्यू के दौरान प्रशासन ने लोगों के घरों तक सब्जियां और अन्य जरूरी सामान पहुंचाने की व्यवस्था की है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Apr 2020 05:00 AM (IST) Updated:Fri, 10 Apr 2020 06:09 AM (IST)
बिकने लगे 'आदेश' : डीसी की नहीं, वेंडरों और रेहड़ी वालों की चल रही
बिकने लगे 'आदेश' : डीसी की नहीं, वेंडरों और रेहड़ी वालों की चल रही

राजेश भट्ट, लुधियाना

क‌र्फ्यू के दौरान प्रशासन ने लोगों के घरों तक सब्जियां और अन्य जरूरी सामान पहुंचाने की व्यवस्था की है। परंतु यह सफल होती दिख नहीं रही। अधिकारी आदेश तो जारी कर रहे हैं परंतु उनका पालन ही नहीं हो रहा।

प्रशासन रोज सब्जियों के दाम तय करता है। वेंडर्स और रेहड़ी वालों के लिए दाम तय कर सुबह सूची जारी की जाती है, लेकिन रेहड़ी वाले तो तय दाम से दो गुना अधिक वसूल रहे हैं। यानि अफसरों के आदेश छींके पर। सब्जी की सप्लाई के लिए नगर निगम ने 95 वार्डो के लिए 95 वेंडर नियुक्त किए हैं जो रेहड़ी वालों को सब्जियां उपलब्ध करा रहे हैं। शहरवासियों को रेट के बारे में बताने के लिए बकायदा रेट लिस्ट सोशल मीडिया के जरिए सार्वजनिक की जाती है। वीरवार को भी प्रशासन व पुलिस ने अपने ऑफिशियल लुधियाना फेसबुक पेज पर जब रेट लिस्ट साझा की तो शहरवासियों ने प्रशासन को सच्चाई का आइना दिखा दिया। एक के बाद एक कई लोगों ने कमेंट किए कि आपकी तरफ से बनाई गई सूची से कई गुना अधिक रेट पर सब्जियां बेची जा रही हैं। अब यह सच्चाई जानने के लिए दैनिक जागरण टीम ने वीरवार दिन में शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर रिएलिटी चेक किया। इसमें सामने आया कि लोग बिल्कुल सही हैं। वेंडर और रेहड़ी वाले तय किए रेट नहीं बल्कि अपने बनाए रेटों पर बेहद महंगे दाम पर सब्जियां बेचकर लोगों को लूट रहे हैं।

रेहड़ी वाले ने प्रशासन की तय नहीं अपनी रेट लिस्ट लगाई थी

यही नहीं रेहड़ी वाले रेट लिस्ट भी नहीं लगा रहे हैं। टैगोर नगर में एक रेहड़ी वाले ने सब्जियों की जो रेट लिस्ट लगाई थी, वो प्रशासन की तरफ से जारी किए गए रेटों से कहीं ज्यादा थे। यानि वे अपने ही रेट तय कर वसूल कर लोगों को लूट रहे हैं।

मंडी अफसर को सौंपी है दाम तय करने की जिम्मेदारी

डीसी ने सब्जी के रेट तय करने की जिम्मेदारी मंडी अफसर को सौंपी है। जिस दिन शहर में सब्जी की सप्लाई की जानी है, उस दिन सुबह मंडी से रेट लेकर सब्जी के दाम तय कर सूची बनाकर डीसी को भेजी जाती है। उसके बाद डीसी इन रेटों को रिलीज करते हैं। वेंडर मनमाने रेट पर रेहड़ी वालों को सब्जियां बेच रहे हैं और उसके बाद रेहड़ी वाले भी अपने मार्जिन को देखते हुए मनमाने तरीके से रेट वसूल रहे हैं।

स्थान : ऋषि नगर, समय : 12:15 बजे

सब्जी जिस कीमत पर बेच रहे

गोभी, लॉकी, प्याज - 40 रुपये

लॉकी - 40 रुपये

प्याज - 40 रुपये

आलू और कद्दू - 30 रुपये

टमाटर 50 रुपये

नींबू 120 रुपये।

इसी तरह सभी सब्जियां महंगे दाम पर बेची जा रही थीं।

रेहड़ी वाले का तर्क

प्रशासन ने जो रेट दिए हैं उस पर तो मंडी वाले से ही नहीं मिल रही। दो आदमी हैं कुछ तो कमाएंगे। स्थान : घंटाघर समय : 1.00 बजे

गोभी - 40 रुपये

प्याज - 35 रुपये

टमाटर - 50 रुपये

लॉकी - 40 रुपये

लहसुन - 120 रुपये

नींबू - 100 रुपये

करेला - 80 रुपये

रेहड़ी वाले का तर्क- वेंडर की तरफ से जो रेट मिले उसके हिसाब से रेट तय किए हैं। अगर हमें पांच से दस रुपये नहीं मिलेंगे तो क्या कमाएंगे। रेट लिस्ट इसलिए नहीं लगाई लोग बहस करते हैं। स्थान : उपकार नगर समय : 1:30 बजे

गोभी - 30 रुपये

आलू -25 रुपये

प्याज 40 रुपये

नींबू 100 रुपये

खीरा 20 रुपये

बैंगन 40 रुपये

टमाटर 50 रुपये

रेहड़ी वाले का तर्क: वेंडर ने महंगे रेट पर सब्जियां दी हैं। अगर यही हाल रहे तो हम सब्जी बेचना बंद कर देंगे। अफसर हमें तंग कर रहे हैं। रेट लिस्ट के बदले मैं लोगों को वेंडर की लिस्ट दिखा देता हूं। पांच से दस रुपये ही मार्जिन ले रहा हूं। स्थान : टैगोर नगर समय : 2 बजे

प्याज 35 रुपये

आलू 25 रुपये

टमाटर 40 रुपये

फूलगोभी 35 रुपये

अदरक 150 रुपये

लहसुन 150 रुपये

लॉकी 35 रुपये

करेला 100 रुपये

रेहड़ी वाले का तर्क: हमें सब्जी महंगी मिली है और यह रेट लिस्ट वेंडर की तरफ से दी गई है। उसी रेट पर बेच रहा हूं। प्रशासन की तरफ से वीरवार को तय किए रेट (प्रति किलो)

सब्जी वेंडर के रेट रेहड़ी वाले के लिए तय रेट रेहड़ी वालों के रेट

प्याज 12 से 20 25 रुपये 40 रुपये

आलू 6 से 13 16 रुपये 25 रुपये

टमाटर 15 से 20 25 रुपये 50 रुपये

फूलगोभी 6 से 7 10 रुपये 35 रुपये

अदरक 70 से 80 100 रुपये 150 रुपये

लहसुन 65 से 80 100 रुपये 150 रुपये

लॉकी 10 से 15 20 रुपये 35 रुपये

करेला 24 से 32 40 रुपये 100 रुपये कोट्स

नगर निगम की तरफ से जो वेंडर नियुक्त किए गए हैं, वह रेट बढ़ा रहे हैं। इस बारे में मुझे आज शिकायत मिली थी तो निगम को इस बारे में सूचित कर चुकी हूं। निगम अफसरों से वेंडरों के खिलाफ एक्शन लेने को कहा है।

जसबीर कौर, मंडी अफसर लुधियाना

----

पार्षद वेंडरों व रेहड़ी वालों पर नजर रखें और जो भी ओवर चार्जिग कर रहे हैं, उनके पास कैंसिल किए जाएं। मैं खुद रोजाना मंडियां विजिट कर रहा हूं। जहां जहां दिक्कतें आ रही हैं उनको दिक्कतों को दूर किया जा रहा है।

-बलकार सिंह संधू, मेयर लुधियाना

यहां करें शिकायत

सब्जी के रेट अगर तय रेटों से ज्यादा वसूले जा रहे हैं तो लोग यहां शिकायत करें।

-सब्जी की ओवरचार्जिग की शिकायत के लिए मंडी अफसर जसबीर कौर का नंबर 9780024660

-अपने इलाके के पार्षद को भी शिकायत कर सकते हैं।

-नगर निगम का कंट्रोल रूम नंबर 0161-4085039

-जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक का नंबर 0161-2453202, 2454202

-पुलिस का कंट्रोल रूम नंबर 112

-इसके अलावा लोग समस्याओं को लेकर 0161-2401347, 2402347, 2444193, 9417228520, 9115601158, 9464596757 पर भी शिकायत कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी