Ludhiana Coronavirus Vaccination: लुधियाना में वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज, जानें आज कितनी जगह हाेगा टीकाकरण

Ludhiana Coronavirus Vaccination शहर में काेराेना के मामले कम हाेने के साथ ही वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज हाे गई है। रविवार को शहर में 123 जगहों पर वैक्सीनेशन सेंटर्स बनाए गए हैं। वैक्सीनशन काे लेकर लाेगाें में उत्साह है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Sun, 08 Aug 2021 08:41 AM (IST) Updated:Sun, 08 Aug 2021 08:41 AM (IST)
Ludhiana Coronavirus Vaccination: लुधियाना में वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज, जानें आज कितनी जगह हाेगा टीकाकरण
शहर में वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज हाे गई है। (सांकेतिक तस्वीर)

जागरण संवाददाता, लुधियाना। Ludhiana Coronavirus Vaccination: शहर में काेराेना के मामले कम हाेने के साथ ही वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज हाे गई है। रविवार को शहर में 123 जगहों पर वैक्सीनेशन सेंटर्स बनाए गए हैं। जिन पर लाेगाें काे वैक्सीन लगाई जाएगी।

जानें आज कहां हाेगी वैक्सीनेशन

डा. बीआर आंबेडकर भवन जालंधर बाईपास, सतगुरु रविदास गुरुद्वारा भोहरा, साबरी जामा मस्जिद वार्ड टू, टूटियांवाला मंदिर शिवपुरी, ओल्टे फैक्ट्री अशोक नगर, कैलाश नगर सत्संग घर, टिब्बा रोड सत्संग घर, ट्रांसपोर्ट नगर डिस्पेंसरी, निष्काम पब्लिक स्कूल ईडब्ल्यूएस कालोनी, केदारनाथ धर्मशाला, गणेश मंदिर गणेश नगर, मल्टीपर्पज स्कूल, सिविल अस्पताल विदेश यात्रा करने वालों को लिए, शुभ करमन स्कूल जोशी नगर, पालीटेक्निक कालेज रिशी नगर, समिति केंद्र माल एनक्लेव, यूपीएचसी भगवान नगर, यूपीएचसी ढोलेवाल, डीवीडी पब्लिक स्कूल ग्यासपुरा, गोल्डन पब्लिक स्कूल हरपाल नगर, सेक्रेड डेल इंटरनेशनल स्कूल लोहारा, बाबा बालक नाथ मंदिर जनता नगर, गुरुद्वारा माता गुजरी शिमला पुरी, सनातन धर्म मंदिर न्यू माडल टाउन, सरकारी आयुर्वेदिक अस्पताल माडल ग्राम, गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब जगराओं ब्रिज, यू सीएचसी जवद्दी, यूपीएचसी सुनेत, जगराओं के एसडीएच, सरकारी स्कूल लड़के, सरकारी स्कूल लड़कियां, खन्ना के सिविल अस्पताल, लेडी अस्पताल, माडल टाउन, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, समराला के एसडीएच, सरकारी स्कूल लड़के, निरंकारी भवन, रायकोट के शवाला मंदिर, बागीची मंदिर, सिधवांबेट बेट के सीएचसी, एचडब्ल्यूसी तलवाड़ा, वीडीओ रोवाल, एचडब्ल्यूसी सिधवां कलां, एचडब्ल्यूसी बाजु राग, एचडब्ल्यूसी गालिब कलां, गुरूद्वारा साहिब जानेतपुरा, एचडब्ल्यूसी शेरपुर खुर्द, एचडब्ल्यूसी कन्हिया हुसैनी, एचडब्ल्यूसी वाली पुर कलां, सत्संग घर सलेमपुरा, मलोद का एचडब्ल्यूसी बेर कलां, एचडब्ल्यूसी पंधेर खेरी, एचडब्ल्यूसी ङ्क्षटबरवाल, एचडब्ल्यूसी कुलार, एचडब्ल्यूसी भिखी, एचडब्ल्यूसी खुली खुर्द, एचडब्ल्यूसी से खा, एचडब्ल्यूसी बाबरपुर, एचडब्ल्यूसी सिया दौद, सीएचसी मलोद, माछीवाड़ा के राधा स्वामी सत्संग घर, सरकारी प्राइमरी स्कूल, सरकारी स्कूल कोटला बेट, सरकारी स्कूल शरबत गढ़, सरकारी प्राइमरी स्कूल जोधवाल, सरकारी स्कूल गेहलेवाल, सरकारी स्कूल सिकंदरपुर, डेहलों के सीएचसी, पीएचसी घवद्दी, एचडब्ल्यूसी किला रायपुर, एचडब्ल्यूसी रूरका, एचडब्ल्यूसी जस्सर, एचडब्ल्यूसी जसपाल बांगड़, पायल के सीएचसी, पीएचसी रामपुर, सीता दोराहा सामिल है।

इसके अलावा कूम कलां के सीएचसी, एचडब्ल्यूसी भट्टियां बेट, मारेवाल, साउथ सिटी वेलफेयर सोसाइटी, लाडोवाल, कोट गंगू राय, सुधार के पीएचसी बस्सियां, एचडब्ल्यूसी तोशाम, पीएचसी लोहाटबद्दी, एचडब्ल्यूसी दाखा, गुरुद्वारा साहिब दिली पत्ती, आईजेएफ टोहाना, गुरू द्वारा साहिब दाहलीवाल, पक्खोवाल के सीएचसी, गांव मिनी छपार, गांव बुर्ज हाकिमन, पीएचसी कलाख, गांव लितर, गांव ब्रहमपुर, गांव सराभा, गांव जोधां, गांव जस्सोवाल, गांव भैणी दारोगा, हठूर के सीएचसी, एचडब्ल्यूसी कुलार, एचडब्ल्यूसी डाला, एचडब्ल्यूसी छछराली, एचडब्ल्यूसी सोइयां, एचडब्ल्यूसी पब्बियां, एचडब्ल्यूसी लांमा, एचडब्ल्यूसी मानूका, एचडब्ल्यूसी सिधवां खुर्द, एचडब्ल्यूसी भांमीपुरा, एचडब्ल्यूसी कोठेपोना, एचडब्ल्यूसी कमाल पुरा, मानुपुर के घुंगराली सिखां, मादपुर, लाल कलां, खा तरां, ईसरू, राजे वाल, जरग, साहनेवाल के बलोसम स्कूल मुंडिया कलां, गुरूद्वारा साहिब धांधरां, डेरा ब्यास लोहारा और ईएसआई माॅडल अस्पताल।

chat bot
आपका साथी