Chamoli Tragedy : उत्तराखंड त्रासदी में लुधियाना के चार युवक लापता, एक ही गांव के हैं सभी नौजवान

Chamoli Tragedy उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने से मची तबाही में देश के अलग-अलग हिस्सों से लोग लापता हैं। इनमें चार युवक लुधियाना के भी हैं। सभी युवक समराला के पूरबा गांव से संबंध रखते हैं और डैम में काम करते थे

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Mon, 08 Feb 2021 07:29 PM (IST) Updated:Mon, 08 Feb 2021 09:00 PM (IST)
Chamoli Tragedy : उत्तराखंड त्रासदी में लुधियाना के चार युवक लापता, एक ही गांव के हैं सभी नौजवान
उत्तराखंड में हुई त्रासदी में 200 से अधिक लोग लापता हैं।

समराला (लुधियाना), जेएनएन। उत्तराखंड के चमोली में गलेशियर टूटने के बाद हुई तबाही में समराला के गांव पूरबा के चार युवक लापता हो गए हैं। चारों के लापता होने की खबर से ही गांव में सन्नाटा पसर गया है और उनके परिजन एवं गांव के लोग शोक में हैं। परिजन अपने बच्चों की तलाश में हर संभव प्रयास कर रहे हैं। लापता युवकों में 28 वर्षीय कुलबीर सिंह, 45 वर्षीय सुखविंदर सिंह पुत्र राम आसरा, 45 वर्षीय केवल सिंह एवं 47 वर्षीय सुखविंदर सिंह पुत्र ज्वाला सिंह शामिल हैं।

यह भी पढ़ेंः चमोली आपदा में लापता 9 राज्य के 115 लोगों की पहली सूची जारी, यूपी के हैं सबसे ज्यादा लोग

ब्लाक समिति समराला के चेयरमैन अजमेर सिंह पूरबा ने कहा कि बीती रात उत्तराखंड के चमेली मे गलेशियर फटने के कारण आई बाढ के कारण समराला के नजदीक गांव पूरबा के 4 नौजवान लापता हो गए, जबकि 2 नौजवान बचने मे सफल हो गए। लापता नौजवानों मे से केवल सिंह एक दिन पहले ही चमोली पहुंचा था।

ग्राऊंड फलोर में कर रहे थे काम, बाढ़ बहा ले गई साथ

बचने मे सफल हुए नायब सिंह, हरपाल सिंह ने अपने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि लापता हुए चार नौजवान वहां बन रहे डैम में काम करते थे और जब बाढ़ आई तो वे डैम के ग्राऊंड फलोर में काम करने में लगे थे और वह खुद तीसरी मंजिल पर काम कर रहे थे। उन्होंने अपने परिवारक मेंबरों को बताया कि गलेशियर फटने के कारण आई बाढ़ के कारण डैम के आस पास के इलाकों की बहुत भारी तबाही हुई है।

यह भी पढेंः अमृतसर में कैबिनेट मंत्री सोनी के घर के पास मृत मिले 7 आवारा कुत्ते, जहर देने की आशंका

साल 2015 में गए थे चमोली

ब्लाक समिति समराला के चेयरमेन अजमेर सिंह पूरबा ने बताया कि लापता नौजवान की तलाश का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नौजवान वर्ष 2015 से चमोली में काम करने के लिए गए हुए थे और अपने घर की रोजी रोटी चला रहे थे। जब गांव में चार नौजवानों के लापता होने की खबर पहुंची तो शोक की लहर दौड़ गई।

यह भी पढ़ेंः पिता नहीं रहे.. लेकिन याद रहा उनका दिखाया रास्ता, लुधियाना के छात्र ने राम मंदिर के लिए 5500 रुपये इकट्ठा कर किए दान

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी