लुधियाना में यूसीपीएमए चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ी, चुनाव अधिकारी के पास गुरमीत कुलार व डीएस चावला के खिलाफ शिकायत

चुनाव अधिकारी को दोनों गुटों के संभावित प्रत्याशियों के खिलाफ शिकायतें मिली हैं। कुछ सदस्यों ने शिकायत दी गई है कि अगर गुरमीत सिंह कुलार चुनाव टीम का सदस्य है तो वह किस तरह किसी एक ग्रुप के प्रत्याशियों के लिए प्रचार कर सकते हैं।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Fri, 27 Aug 2021 08:45 AM (IST) Updated:Fri, 27 Aug 2021 09:59 PM (IST)
लुधियाना में यूसीपीएमए चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ी, चुनाव अधिकारी के पास गुरमीत कुलार व डीएस चावला के खिलाफ शिकायत
लुधियाना में यूसीपीएमए चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है।

लुधियाना [मुनीश शर्मा]। लुधियाना में यूनाइटेड साइकिल एंड पाट्र्स मैन्यूफेक्चरर एसोसिएशन (यूसीपीएमए) के चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है। बेशक दोनों गुटों ने अब तक अपने प्रत्याशियों के नाम से पर्दा नहीं उठाया है लेकिन शिकायतों का दौर शुरू हो गया है। चुनाव अधिकारी परोपकार सिंह घुम्मन को वीरवार को दोनों गुटों के संभावित प्रत्याशियों के खिलाफ शिकायतें मिली हैं। कुछ सदस्यों ने शिकायत दी गई है कि अगर गुरमीत सिंह कुलार चुनाव टीम का सदस्य है तो वह किस तरह किसी एक ग्रुप के प्रत्याशियों के लिए प्रचार कर सकते हैं। इससे चुनाव की पारदर्शिता पर भी सवालिया निशान खड़ा हो रहा है।

वहीं दूसरी शिकायत में एक सदस्य ने डीएस चावला पर एसोसिएशन की रजिस्ट्री अपने पास रखने और एसोसिएशन के अधिकारिक वाट्सएप ग्रुप का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया है। इस शिकायत पर डीएस चावला का कहना है कि उन्हें रजिस्ट्री अपने पास रखने का कोई शौक नहीं। यह एक परंपरा चली आ रही है कि जो टीम चार्ज लेती है, वह रजिस्ट्री ले लेती है। चुनाव संपन्न होने पर जो टीम आएगी, उसे रजिस्ट्री मिल जाएगी। वहीं गुरमीत सिंह कुलार का कहना है कि अभी तक किसी सीट पर प्रत्याशी घोषित नहीं हुआ है। नामांकन पत्र आने के बाद मैं चुनाव प्रक्रिया संपन्न करवाने के लिए पूरा दिन कार्यालय में ही बैठूंगा।

दोनों को अपना पक्ष रखने के लिए लिखा

चुनाव अधिकारी परोपकार सिंह घुम्मन का कहना है कि उनके पास दो शिकायतें आई हैं। एक शिकायत गुरमीत सिंह कुलार का चुनाव टीम में रहते हुए प्रचार करने का है। दूसरी शिकायत डीएस चावला के खिलाफ रजिस्ट्री अपने पास रखने और अधिकारिक वाट्सएप ग्रुप को इस्तेमाल करने की है। दोनों को अपना पक्ष रखने के लिए लिखा गया है। इसकी जांच होगी।

पहचान पत्र बिना नहीं कर पाएंगे मतदान

चुनाव अधिकारी का कहना है कि बिना पहचान पत्र कोई भी सदस्य मतदान नहीं कर पाएगा। जिन सदस्यों के पास पहचान पत्र नहीं है वह शुक्रवार को दोपहर तीन बजे तक आवेदन कर दें। पहचान पत्र बनने से उन्हें मतदान में कोई समस्या नहीं आएगी।

chat bot
आपका साथी