600 लावारिस कुत्तों को बिरयानी खिला रहे डॉग लवर्स, 12 युवक कर रहे भोजन तैयार

कर्फ्यू ने लावारिस कुत्तों के खाने की समस्या को भी विकराल बना दिया है। भूख से बिलबिला रहे ये कुत्ते खूंखार होकर राहगीरों को काटने दौड़ रहे हैं।

By Sat PaulEdited By: Publish:Wed, 15 Apr 2020 12:12 PM (IST) Updated:Wed, 15 Apr 2020 03:23 PM (IST)
600 लावारिस कुत्तों को बिरयानी खिला रहे डॉग लवर्स, 12 युवक कर रहे भोजन तैयार
600 लावारिस कुत्तों को बिरयानी खिला रहे डॉग लवर्स, 12 युवक कर रहे भोजन तैयार

लुधियाना, जेएनएन। कर्फ्यू ने लावारिस कुत्तों के खाने की समस्या को भी विकराल बना दिया है। भूख से बिलबिला रहे ये कुत्ते खूंखार होकर राहगीरों को काटने दौड़ रहे हैं। विकट हो रही इस समस्या से निजात दिलवाने में जुटे हैं डॉग लवर्स। शहर के विभिन्न इलाकों में पहुंचकर ये डॉग लवर्स 600 लावारिस कुत्तों को भोजन दे रहे है। रात 8 बजे शुरू होने वाला यह मिशन रात 10 बजे तक जारी रहता है।

पख्खोवाल रोड स्थित डॉग लवर्स सुनील कुमार के घर से लगभग 12 युवक वहां तैयार भोजन को लेकर शहर के विभिन्न भागों में पहुंचकर लावारिस कुत्तों को खिलाने में जुटे हैं।

हंबड़ा रोड स्थित श्री साईं मंदिर से दो हजार चपातियां व 10 किलो चावल बनाकर पख्खोवाल रोड स्थित डॉग लवर्स ग्रुप के संस्थापक सुनील कुमार के घर पहुंचा दी जाती है। वहां इसमें 15 किलो दूध डालकर इसका मिक्चर तैयार कर लिया जाता है। इस मिक्चर को डॉग लवर्स बिरयानी बोलते हैं। खाने के साथ कुत्तों को बिस्कुट भी दिए जाते हैं। इसके बाद सुनील कुमार के घर से लगभग 12 युवक कार या बाइक पर सवार होकर इस बिरयानी को लेकर शहर की विभिन्न सड़कों, गलियों, मोहल्लों और चौक चोराहों पर पहुंच कर रात आठ बजे से लेकर रात लगभग दस बजे तक कुत्तों को खिलाते हैं।

पिछले दस दिन से जारी इस मिशन के बारे में डॉग लवर्स बताते हैं कि अब लावारिस कुत्तों को भी खाने के प्वाइंट व समय की समझ हो गई है। अक्सर आसपास के सभी कुत्ते डॉग लवर्स के संबंधित प्वाइंट पर पहुंचने से पहले ही जमा हो जाते हैं। डॉग लवर्स ग्रुप के संस्थापक सुनील कुमार सहित अंकित जैन, राजन बेदी, मनी, इंद्र, आशु, मनी सिंह, मानिक, दीप अरोड़ा, विनित जैन व संजय सूद इस मुहिम में जुटे हैं।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी