लायंस क्लब ने पर्यावरण दिवस पर लगाए पौधे

खन्ना लायंस क्लब खन्ना ग्रेटर ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर 25 पौधे लगाए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 02:13 AM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 02:13 AM (IST)
लायंस क्लब ने पर्यावरण दिवस पर लगाए पौधे
लायंस क्लब ने पर्यावरण दिवस पर लगाए पौधे

जागरण संवाददात, खन्ना: लायंस क्लब खन्ना ग्रेटर ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर 25 पौधे लगाए। क्लब पदाधिकारियों ने बताया कि वह हर वर्ष आसपास के इलाकों में खाली जगहों पर पौधे लगाकर उनकी पूरी देखरेख भी करते हैं। इस अवसर पर एडवोकेट राकेश खटाना, प्रधान धरमिदर सिंह रूपराय, आरएस. धामी, मनजीत सौंद, राजेश अनेजा भी उपस्थित थे। नौजवान सभा ने संवारे शमशानघाट समराला: समराला सोशल वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों ने भाईवाल संस्था के सदस्यों के साथ शहर के शमशानघाट की सफाई कर वहां पर छायादार पौधे लगाए। इस दौरान प्रधान नीरज सिहाला व चेयरमेन ऐडवोकेट गगनदीप शर्मा ने बताया कि सोसायटी ने क‌र्फ्यू के दौरान भी दो महीने तक करीब 200 जरूरतमंद परिवारों के लिए लंगर लगाया। गगनदीप शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को चलाए गएअभियान के तहत चार शमशानघाट में से भांग और जंगली बूटी को उखाड़कर वहां पर पौधे लगाकर पक्षियों के लिए घौसले और बर्तन भी रखे। वहीं भाईवाल संस्था निरंकारी मिशन के संचालक एडवोकेट विनय कश्यप ने बताया कि आने वाले समय में भी शहर के सभी रास्तों की सफाई कर जरूरी स्थानों पर फल व छायादार पौधे लगाए जाएंगे।

पौधारोपण कर बांटे मास्क खन्ना: विधानसभा खन्ना यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष अंकित शर्मा व उनकी टीम ने विश्व पर्यावरण दिवस पर शहर में कई जगहों पर पौधारोपण किया गया। टीम ने बस स्टैंड में बस, ऑटो चालक व अन्य राहगीरों को मास्क बांटकर उनके हाथ सैनिटाइज भी करवाए। इस मौके अंकित शर्मा ने कहा कि पंजाब युकां अध्यक्ष बरिदर ढिल्लों व खन्ना के विधायक गुरकीरत सिंह के निर्देशों पर पौधारोपण किया। इस मौके पर जिला युवा कांग्रेस के महासचिव आशीष गर्ग लवली, खन्ना के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोनू सोफत, महासचिव डेविड शर्मा, प्रदीप रतन, नितिन कौशल व विकास गुप्ता भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी