Top Ludhiana News of the day, 3rd July सिविल अस्पताल में ब्लड की कमी, नशा छुडाओ केंद्र से छुड़ाए 42 नौजवान और बिजली ग्रिड में किसानों की तोड़फोड़

सिविल अस्पताल एक बार फिर खून की कमी से जूझ रहा है। वहीं अवैध नशा छुडाओ केंद्र से पुलिस ने 42 नौजवान को छुड़ाया और निरंतर सप्लाई न मिलने से खफा किसानों ने जमकर तोड़फोड़ की।

By Sat PaulEdited By: Publish:Wed, 03 Jul 2019 05:57 PM (IST) Updated:Wed, 03 Jul 2019 05:57 PM (IST)
Top Ludhiana News of the day, 3rd July सिविल अस्पताल में ब्लड की कमी, नशा छुडाओ केंद्र से छुड़ाए 42 नौजवान और बिजली ग्रिड में किसानों की तोड़फोड़
Top Ludhiana News of the day, 3rd July सिविल अस्पताल में ब्लड की कमी, नशा छुडाओ केंद्र से छुड़ाए 42 नौजवान और बिजली ग्रिड में किसानों की तोड़फोड़

जेएनएन, लुधियाना। एक नजर जिले की बड़ी खबरों पर (दिनः तीन जुलाई 2019)

सिविल अस्पताल में ब्लड की कमी

सिविल अस्पताल एक बार फिर खून की कमी से जूझ रहा है। आलम यह है कि ब्लड बैंक में कुछ ही युनिट खून बाकी बचा है। जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम साढ़े छह बजे तक केवल एक यूनिट ओ पॉजिटिव और एक ओ नैगेटिव खून ही बचा था। ऐसे में मदर एंड चाइल्ड अस्पताल में प्रसव के लिए भर्ती हुई महिलाएं और सिविल अस्पताल की इमरजेंसी सहित दूसरे वार्डों में भर्ती गंभीर मरीजों के लिए ब्लड का इंतजाम करने को लेकर परिजनों को प्राइवेट अस्पतालों के ब्लड बैंक में भटकना पड़ा। वहां भी ब्लड की कमी है। अगर किसी को ब्लड मिला है तो महंगे रेट पर। वहीं ब्लड बैंक में खून लेने पहुंचे ज्यादातर परिजनों को खाली हाथ लौटना पड़ा।  

नशा छुडाओ केंद्र से छुड़ाए 42 नौजवान

पुलिस और सेहत विभाग ने गांव रूपालों मे गैर कानूनी तरीके से चल रहे नशा छुडाओ केंद्र पर छापेमारी कर नशा छुडाने के नाम पर बंदी बना कर रखे गए 42 नौजवानों को रिहा करवाया। एसएसपी गुरशरनदीप सिंह ग्रेवाल ने बताया कि छुडाए गए नौजवानों का मेडीकल करवा कर उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने केंद्र संचालक प्रितपाल सिंह निवासी समराला, भाग सिंह निवासी गोबिंदगढ़ को हिरासत मे ले लिया है और इनके खिलाफ समराला पुलिस स्टेशन मे केस दर्ज किया गया। छुडाए गए 42 नौजवानों मे एक बीडीएस डाक्टर, लुधियाना कारपोरेशन का ठेकेदार व बिजली बोर्ड का जेई शामिल है।

बिजली ग्रिड में किसानों की तोड़फोड़

पावरकॉम विभाग द्वारा निर्विघ्न बिजली सप्लाई न देने से खफा किसानों ने गांव सवद्दी में बिजली ग्रिड पर धरना प्रदर्शन किया और दफ्तर में तोड़फोड़ भी कर डाली। गांव सवद्दी ग्रिड से बिजली सप्लाई की बेहद खस्ताहालत होने के कारण सरपंच हरबंस सिंह तलवंडी की अगुवाई में किसानों ने तलवंडी कलां के फीडर से बिजली सप्लाई ठप होने संबधी अधिकारियों को सूचित किया। किसानों का तर्क है कि धान का सीजन होने के कारण उन्हें निरंतर बिजली की जरूरत रहती है। हालांकि सरकार की ओर से सप्लाइ पूरी करने का दावा भी किया जा रहा है जमीनी हालात इसके विपरीत नजर आ रहे हैं।  

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी