शहर में आज 40 स्थानों पर लगेंगे धरने, 2500 मुलाजिम होंगे तैनात

केंद्र सरकार की तरफ से पास किए गए कृषि विधेयक के विरोध में शुक्रवार को किसानों ने पंजाब बंद की कॉल दी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 06:15 AM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 06:15 AM (IST)
शहर में आज 40 स्थानों पर लगेंगे धरने, 2500 मुलाजिम होंगे तैनात
शहर में आज 40 स्थानों पर लगेंगे धरने, 2500 मुलाजिम होंगे तैनात

जागरण टीम, लुधियाना : केंद्र सरकार की तरफ से पास किए गए कृषि विधेयक के विरोध में शुक्रवार को किसानों ने पंजाब बंद की कॉल दी है। किसानों के समर्थन में शिरोमणि अकाली दल (शिअद), कांग्रेस, लोक इंसाफ पार्टी (लिप) और आम आदमी पार्टी (आप) भी आई है। शिअद की तरफ से किसानों के साथ मिलकर हर विधानसभा क्षेत्र में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। इसके साथ ही आप नेता और कार्यकर्ता भी शहर में नौ स्थानों पर धरना देंगे। वहीं, उन्हें कांग्रेस और लिप पहले ही उनके हक में प्रदर्शन कर चुके हैं। कृषि बिल के विरोध को लेकर शहर में करीब 40 स्थानों पर प्रदर्शन होंगे। दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन ने भी पूरी तैयारी कर ली है। इस दौरान 2500 के करीब मुलाजिम शहर में तैनात होंगे। पुलिस वहां पर पूरी चौकसी बरतेगी। पुलिस की कई टीमें धरना स्थल के आसपास गश्त करती रहेंगी।

किसानों के हक में शिरोमणि अकाली दल और आम आदमी पार्टी सुबह करीब 11 बजे केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगी। इस दौरान शिअद की तरफ से हर विधानसभा क्षेत्र में दो बजे तक संघर्ष किया जाएगा। इस दौरान जीटी रोड और अन्य सड़कों पर प्रदर्शनकारियों की तरफ से धरना दिया जाएगा। दोनों ही पार्टियों के किसान नेता भी मौजूद रहेंगे जो केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करेंगे और बिल वापस लेने की मांग की जाएगी। ट्रैफिक पुलिस ने तैयार किया डायवर्जन प्लान

धरने के दौरान शहर भर में प्रदर्शनकारियों की तरफ से सड़कें जाम की जाएंगी। शहर में 40 स्थानों पर धरना दिया जा रहा है। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस की तरफ से डाइवर्जन प्लान भी तैयार किया गया है ताकि शहर में जाम की स्थिति न बने। पुलिस की तरफ से धरने में फिजिकल डिस्टेंस को लेकर भी नजर रखी जाएगी। इसके साथ ही पुलिस की तरफ से सीसीटीवी कैमरों की वैन भी मौके पर खड़ी की जा रही है, ताकि धरने के दौरान अगर कोई शरारती व्यक्ति माहौल खराब करने की कोशिश करेगा, तो वह सीसीटीवी कैमरों में कैद हो जाएगा। कोट्स--

धरने में सुरक्षा को लेकर पुलिस ने पुख्ता इंतजाम कर दिए हैं। 2500 मुलाजिमों को तैनात किया गया है। धरने में अगर किसी शरारती व्यक्ति ने माहौल खराब करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।

-राकेश अग्रवाल, पुलिस कमिश्नर

----------

बैंस बोले, किसान पंजाब की आत्मा, हर संघर्ष का करेंगे समर्थन

कोट मंगल स्थित लोक इंसाफ पार्टी के मुख्यालय में पार्टी के अध्यक्ष विधायक सिमरजीत सिंह बैंस ने कहा कि किसान पंजाब की आत्मा है। इसके बिना शरीर कैसे जिदा रह सकता है। इसलिए किसानों के हर संघर्ष का समर्थन किया जाएगा। इसी के तहत पार्टी ने श्री फतेहगढ़ साहिब से दिल्ली तक के मार्च का आयोजन किया था। हरियाणा की भाजपा सरकार पर बरसते हुए बैंस ने कहा कि कृषि पर निर्भर हरियाणा सरकार इन दिनों किसानों की दुश्मन बनी हुई है। जो भी लोग संसद घेरने दिल्ली जाने लगते हैं, उन्हें हरियाणा में रोक लिया जाता है। संसद घेराव के लिए निकाले मार्च में बढ़चढ़कर भाग लेने वाले लोक इंसाफ पार्टी के पदाधिकारियों व वर्करों का बैंस ने आभार जताया। इस दौरान महासचिव जसविदर सिंह खालसा, प्रदीप शर्मा गोगी व सर्बजीत सिंह जनकपुरी मौजूद रहे। डॉ. अंबेडकर नवयुवक दल टीम फोकल प्वाइंट करवाएगी बंद

आंबेडकर नवयुवक दल की ओर से पुनीत नगर ताजपुर रोड में उपाध्यक्ष जयराम मास्टर की अगुआई में बैठक की गई। इसमें बंद को समर्थन दिया गया। इस मौके पर दल के प्रमुख बंसीलाल प्रेमी ने बताया कि सुबह नौ बजे से पूरी टीम पहले ढंडारी-दिल्ली हाईवे रोड जाम करेगी। उसके बाद फोकल प्वाइंट इंडस्ट्रियल एरिया को बंद करवाया जाएगा। बैठक में गुरचरण सिंह बिल्ला, सुनील सभ्रवाल, विक्की भी मौजूद रहे।

-----------

chat bot
आपका साथी