PAU की तीनों यूनियनों ने दूसरे दिन भी विरोध जताया, रैली निकाल की प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी

पंजाब कृषि विश्वविद्यालय (पीएयू) में बुधवार को इंप्लाइज यूनियन टीचर्स एसोसिएशन व फोर्थ क्लास वर्कर यूनियन ने मांगों के लिए विरोध जताया। मुलाजिमों ने चेतावनी दी कि जब तक मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक संघर्ष से पीछे नहीं हटेंगे।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Thu, 15 Oct 2020 11:10 AM (IST) Updated:Thu, 15 Oct 2020 11:10 AM (IST)
PAU की तीनों यूनियनों ने दूसरे दिन भी विरोध जताया, रैली निकाल की प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी
पीएयू में बुधवार को रोष रैली निकालते हुए मुलाजिम। (जेएनएन)

लुधियाना, जेएनएन। पंजाब कृषि विश्वविद्यालय (पीएयू) में बुधवार को इंप्लाइज यूनियन, टीचर्स एसोसिएशन व फोर्थ क्लास वर्कर यूनियन ने मांगों के लिए विरोध जताया। तीनों यूनियनों ने कैंपस में रैली निकाली। थापर हाल के बाहर धरने के दौरान मुलाजिमों ने चेतावनी दी कि जब तक मांगे पूरी नहीं हो जाती, तब तक संघर्ष से पीछे नहीं हटेंगे।

इस दौरान वीसी व रजिस्ट्रार के खिलाफ नारेबाजी भी की। मौके पर मनमोहन सिंह, गुरप्रीत सिंह, नवनीत शर्मा, गुरइकबाल सिंह, धरमिंदर सिंह सिद्धू, दलजीत सिंह, सुखदेव शर्मा, लाल बहादुर यादव, मोहन लाल, केशव राय सैनी, राज सिंह ढिल्लों, दर्शन सिंह, बलजिंदर सिंह, हरमिंदर सिंह, सुरजीत सिंह, तेजिंदर सिंह, सुरिंदर सिंह, प्रिंस गर्ग अादि मौजूद थे।

उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो भूख हड़ताल अाैर यूनिवर्सिटी के बाहर आकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। यूनियन नेताओं ने कहा कि इस बार आरपार की लड़ाई के लिए हम तैयार है। उनकी मांग है कि 9 जुलाई 2102 तक भर्ती हुए मुलाजिमों काे पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला के आधार पर पुरानी पेंशन स्कीम लागू की जाए।

वहीं वालंटियर व पैरामेडिकल स्टाफ ने बुधवार को भारत नगर चौक से सिविल सर्जन कार्यालय तक पैदल रोष मार्च निकाला। इस दौरान वालंटियर्स ने कहा कि भारत सरकार द्वारा नेशनल रूरल हेल्थ मिशन पंजाब, सेहत व परिवार भलाई विभाग द्वारा कोरोना मेडिकल व वालंटियर स्टाफ की भर्ती करके अलग अलग अस्पतालों के आइसोलेशन वार्ड व कोविड केयर सेंटर में तैनात किया गया। 

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी