Alcohol Smuggling : लुधियाना में शराब की तस्करी करते तीन गिरफ्तार, दंपती फरार

Alcohol Smuggling शहर में शराब की तस्करी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बीते चौबीस घंटों के दौरान पुलिस ने विभिन्न जगहों पर कार्रवाई करते हुए शराब तस्करी करते तीन लोगों काे गिरफ्तार किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Wed, 30 Dec 2020 01:33 PM (IST) Updated:Wed, 30 Dec 2020 01:33 PM (IST)
Alcohol Smuggling : लुधियाना में शराब की तस्करी करते तीन गिरफ्तार, दंपती फरार
पुलिस ने शराब तस्करी करते तीन लोगों काे गिरफ्तार किया। (फाइल फाेटाे)

लुधियाना, जेएनएन। Alcohol Smuggling : बीते चौबीस घंटों के दौरान पुलिस ने विभिन्न जगहों पर कार्रवाई करते हुए शराब तस्करी करते तीन लोगों काे गिरफ्तार किया जबकि एक जगह शराब तस्करी कर रहा दंपती शराब व स्कूटर छोड़ कर फरार हो गया। पुलिस उनकी तलाश में है। पुलिस की एंटी नारकोटिक सेल टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मेन रोड पर की गई नाकाबंदी के दौरान कार सवार तस्कर को 18 पेटी शराब के साथ गिरफ्तार कर उसके खिलाफ थाना दरेसी में केस दर्ज किया गया।

एएसआइ गुरदीप सिंह ने बताया कि आरोपित की पहचान हरबंसपुरा गली नंबर 1 निवासी भूपिंदर सिंह के रूप में हुई। पुलिस की एंटी स्मगलिंग सेल टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एसबीएस नगर में दबिश देकर एक तस्कर को 5 पेटी शराब के साथ काबू कर उसके खिलाफ थाना सदर में केस दर्ज किया गया। एएसआई हरजाप सिंह ने बताया कि आरोपित की पहचान एसबीएस नगर निवासी आकाश के रूप में हुई।

पुलिस की एंटी नारकोटिक सेल टीम ने बस स्टैंड के पास की गई नाकाबंदी के दौरान पैदल आ रहे व्यक्ति को 12 बोतल शराब के साथ काबू किया। उसके खिलाफ थाना डिवीजन नंबर 5 पुलिस में केस दर्ज किया गया। एएसआई सतनाम सिंह ने बताया कि आरोपित की पहचान मनजीत नगर निवासी अमनदीप सिंह के रूप में हुई। उधर, दुगरी रोड पर पुलिस की एंटी नारकोटिक सेल टीम का नाका देख एक तस्कर दंपती स्कूटर व उस पर रखी 12 बोतल शराब छोड़ कर फरार हो गया। उनके खिलाफ थाना माडल टाउन में केस दर्ज किया गया। एएसआई मुख्तयार सिंह ने बताया कि आरोपितों की पहचान धक्का कालोनी की गली नंबर 6 निवासी करण तथा उसकी पत्नी रीना के रूप में हुई।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी