शहर में झपटमारों के हौसले बुलंद, तीन लोगों के मोबाइल और युवती का पर्स छीनकर हुए फरार Ludhiana News

पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ चार केस दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि झपटमारों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

By Sat PaulEdited By: Publish:Tue, 15 Oct 2019 12:31 PM (IST) Updated:Tue, 15 Oct 2019 03:25 PM (IST)
शहर में झपटमारों के हौसले बुलंद, तीन लोगों के मोबाइल और युवती का पर्स छीनकर हुए फरार Ludhiana News
शहर में झपटमारों के हौसले बुलंद, तीन लोगों के मोबाइल और युवती का पर्स छीनकर हुए फरार Ludhiana News

लुधियाना, जेएनएन। पुलिस भले ही शहर में कानून व्यवस्था बनी रहने के दावे करती रहे, मगर सच्चाई उससे एकदम अलग है। बाइक पर सवार हाेकर स्नेचर शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। शहर के विभिन्न इलाकों में बाइकर्स ने तीन लोगाें के मोबाइल फोन छीन लिए। जबकि एक युवती का पर्स झपट कर ले गए। अब संबंधित थानों की पुलिस सात लोगों के खिलाफ चार केस दर्ज करके उनकी तलाश में जुट गई है।

पासी चौक इलाके में पैदल जा रहे व्यक्ति का मोबाइल स्पलेंडर मोटरसाइकिल सवार बदमाश झपट कर ले गया। अब थाना डिवीजन नंबर 8 पुलिस ने गुरु नानक पुरा निवासी राजू गुप्ता की शिकायत पर केस दर्ज किया है। अपने बयान में पीड़‍ित ने बताया कि 14 अक्टूबर को सुबह साढ़े नौ बजे वह फोन पर बात करते हुए प्रीतम नगर की ओर जा रहा था कि बदमाश उसका मोबाइल छीन लिया। 

दोमोरिया पुल इलाके में एक्टिवा सवार दो बदमाश एक व्यक्ति का मोबाइल झपट ले गए। थाना डिवीजन नंबर 1 पुलिस ने हैबोवाल कलां न्यू पवित्र नगर निवासी सोहनवीर की शिकायत पर केस दर्ज किया है। अपने बयान में उसने बताया कि 26 अगस्त को वह ट्रेन से सहारनपुर से आया था। जब वह दोमोरिया पुल के पास ऑटो का इंतजार कर रहा था कि उसी दौरान एक बदमाश उसका मोबाइल झपट ले गया।

वहीं चीमा चौक में पैदल जा रहे व्यक्ति का मोबाइल मोटरसाइकिल सवार दो बदमाश झपट ले गए। थाना मोती नगर पुलिस ने गांव दलेअ निवासी राम रतन की शिकायत पर केस दर्ज किया। अपने बयान में उसने बताया कि 12 अक्टूबर को वो चीमा चौक इलाके में मोबाइल पर बात करते हुए जा रहा था। उसी दौरान काले रंग के मोटरसाइकिल पर आए दो बदमाश उसका सैमसंग जे-7 मोबाइल झपट ले गए

मॉडल टाउन इलाके में पैदल जा रही युवती का पर्स मोटरसाइकिल सवार दो बदमाश झपट कर ले गए। थाना मॉडल टाउन पुलिस ने मॉडल टाउन की लाल कोठी निवासी इशनीत कौर की शिकायत पर केस दर्ज किया। अपने बयान में उसने बताया कि 13 अक्टूबर को वो जौली डिपार्टमेंटल स्टोर से सामान खरीद कर लौट रही थी कि रास्ते में बदमाश उसका पर्स झपट ले गए। पर्स में उसका आई फोन तथा एक हजार रुपये की नगदी थी।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी