जमीन बेच प्रॉपर्टी खरीदने को घर में रखे 8.5 लाख रुपये ले गए चोर

गांव अय्याली निवासी एक परिवार घर में सोता रहा। उसी दौरान चोरों ने उनके घर में घुसकर लाखों की नकदी और जेवरों पर हाथ साफ कर दिया।

By Edited By: Publish:Fri, 07 Jun 2019 06:45 AM (IST) Updated:Fri, 07 Jun 2019 06:45 AM (IST)
जमीन बेच प्रॉपर्टी खरीदने को घर में रखे 8.5 लाख रुपये ले गए चोर
जमीन बेच प्रॉपर्टी खरीदने को घर में रखे 8.5 लाख रुपये ले गए चोर
जासं, लुधियाना : गांव अय्याली निवासी एक परिवार घर में सोता रहा। उसी दौरान चोरों ने उनके घर में घुसकर लाखों की नकदी और जेवरों पर हाथ साफ कर दिया। घटना का पता तब चला, जब घर का मालिक सुबह नहाने के लिए जागा। सूचना मिलने पर पहुंची थाना पीएयू पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जाचं शुरू कर दी है। एएसआइ अजीत ¨सह ने बताया कि गांव अय्याली खुर्द निवासी दर्शन ¨सह ने शिकायत दी कि वह गांव में खेतीबाड़ी करता है। कुछ दिन पहले उसने अपनी एक प्रॉपर्टी बेची थी। चार जून को उसकी पेमेंट 8.5 लाख रुपये मिली थी। अगले दिन उसी पेमेंट से उसने एक अन्य प्रॉपर्टी खरीदनी थी, इसलिए उसने वह रकम घर में अलमारी में रख दी। रात को खाना खाने के बाद वह, उसकी पत्नी और बेटा एक ही कमरे में सो गए। रात किसी समय बाहरी दीवार फांद कर घुसे चोरों ने खिड़की की ग्रिल उखाड़ दी। उसी के रास्ते वे अंदर दाखिल होकर अलमारी में पड़ा 8.5 लाख कैश और 15 तोले सोने के जेवर चोरी करके ले गए। अजीत ¨सह ने कहा कि घटनास्थल के आसपास कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं होने के कारण कोई सुराग नहीं लग सका। ऐसा लग रहा है कि वारदात में किसी भेदी का काम है। लुटेरों ने बाइक सवार से लूटी नकदी और मोबाइल उधर, चावा रोड पर फाटक के पास गांव शमशपुर निवासी कुलदीप ¨सह से लुटेरों ने दस हजार की नकदी एवं मोबाइल लूट लिया। कुलदीप अपनी दो बच्चियों के साथ मोटरसाइकिल पर गांव लौट रहा था। हालांकि कुलदीप ने लुटेरों का मुकाबला भी किया, लेकिन लुटेरों ने बच्चियों को जान से मारने की धमकी दी। इस पर वह घबरा गया। नतीजतन लुटेरे उससे नकदी व मोबाइल छीन कर फरार हो गए। लुटेरे मोटरसाइकिल पर सवार थे और उनके मुंह ढके हुए थे। पुलिस को दी शिकायत में कुलदीप ने कहा कि वह अपने गांव शमशपुर लौट रहा था। जैसे ही वह रेलवे फाटक के पास पहुंचा, मोटरसाइकिल पर सवार दो लुटेरों ने उसे रोक लिया। उसने लुटेरों के साथ हाथापाई करने की कोशिश की। उन्होंने दोनों बच्चियों को जान से मारने की धमकी देनी शुरू कर दी थाना प्रभारी सुवीर ¨सह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी