शिक्षिका के स्कूटर से पर्स चुरा ले गए दो बदमाश, केस दर्ज

दुगरी गांव में दो बदमाश एटीएम के बाहर खड़ी महिला टीचर के स्कूटर में रखा पर्स चोरी करके ले गए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Apr 2021 09:00 PM (IST) Updated:Mon, 05 Apr 2021 09:00 PM (IST)
शिक्षिका के स्कूटर से पर्स चुरा ले गए दो बदमाश, केस दर्ज
शिक्षिका के स्कूटर से पर्स चुरा ले गए दो बदमाश, केस दर्ज

जासं, लुधियाना : दुगरी गांव में दो बदमाश एटीएम के बाहर खड़ी महिला टीचर के स्कूटर में रखा पर्स चोरी करके ले गए। थाना दुगरी पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है। हवलदार दलजीत सिंह ने बताया कि उक्त केस दुगरी की सीआरपीएफ कालोनी निवासी कुलभूषण सिंह की शिकायत पर दर्ज किया गया है। अपने बयान में उन्होंने बताया कि उनकी बेटी मनिदर कौर शिमला पुरी के बरोटा रोड स्थित सरकारी प्राइमरी स्कूल में टीचर है। 3 अप्रैल को वो अपने स्कूटर पर सवार होकर शिमला पुरी से अपने घर की ओर आ रही थी। रास्ते में वो दुगरी गांव स्थित मार्केट में बने एटीएम से पैसे निकलवाने लगी। इसी दौरान दो अज्ञात युवक उसके स्कूटर से पर्स चोरी करके फरार हो गए। पर्स में सोने का डेढ़ तोले का कड़ा, चांदी का कड़ा, दो मोबाइल फोन तथा जरूरी दस्तावेज थे। हवलदार दलजीत सिंह ने कहा कि आरोपितों का सुराग लगाने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की जा रही है।

chat bot
आपका साथी