लुधियाना की अदालतों में एक से 30 जून तक गर्मियों की छुट्टियां, जानें पूरी डिटेल

एक से सात जून तक सेशन जज मुनीश सिंगल खुद उपलब्ध रहेंगे। अतिरिक्त सेशन जज डाक्टर अजीत अत्री एक से सात जून तक अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश मनीष अरोड़ा की अदालत में लंबित महत्वपूर्ण सिविल मामलों की सुनवाई के अलावा फौजदारी मामलों की सुनवाई भी करेंगे।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Sat, 29 May 2021 09:17 AM (IST) Updated:Sat, 29 May 2021 09:17 AM (IST)
लुधियाना की अदालतों में एक से 30 जून तक गर्मियों की छुट्टियां, जानें पूरी डिटेल
गर्मी की छुट्टियों के कारण दीवानी अदालतें एक से 30 जून तक बंद रहेंगी। (सांकेतिक तस्वीर)

लुधियाना, जेएनएन। गर्मी की छुट्टियों के कारण दीवानी अदालतें एक से 30 जून तक बंद रहेंगी जबकि निचली फौजदारी अदालतें एक से 16 जून तक काम करेंगी। जिला एवं सेशन जज मुनीष सिंगल ने बहुत जरूरी मामलों की सुनवाई के लिए न्यायाधीशों की विशेष ड्यूटियां भी लगाई हैं।

एक से सात जून तक सेशन जज मुनीश सिंगल खुद उपलब्ध रहेंगे। अतिरिक्त सेशन जज डाक्टर अजीत अत्री एक से सात जून तक अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश मनीष अरोड़ा की अदालत में लंबित महत्वपूर्ण सिविल मामलों की सुनवाई के अलावा फौजदारी मामलों की सुनवाई भी करेंगे। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश मनीष अरोड़ा 16 से 30 जून तक उपलब्ध रहेंगे। इनकी गैरहाजिरी में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश रवदीप सिंह हुंदल मामलों की सुनवाई करेंगे।

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश शतिन गोयल की ड्यूटी भी एक से सात जून तक लगाई गई है। वे अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश रवदीप सिंह हुंदल की अदालत से संबंधित मामलों के अलावा खन्ना के तहत आने वाले फौजदारी मामलों की सुनवाई भी करेंगे। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अमरिंदर पाल सिंह 16 से 30 जून तक पुलिस स्टेशन खन्ना के तहत आने वाले महत्वपूर्ण फौजदारी मामलों की सुनवाई करेंगे।

निचली अदालतों में भी लगाई ड्यूटियां

एक से 15 जून तक सिविल जज सीनियर डिविजन हरसिमरन जीत सिंह, किरन ज्योति, हसन दीप सिंह बाजवा, दलजीत कौर, गगनदीप सिंह गुरप्रीत सिंह, गीता रानी, इतु सोढी, बलविंदर सिंह और हरसिमरत जीत कौर सिविल एवं फौजदारी मामलों की सुनवाई करने के लिए अदालत में मौजूद रहेंगे। 16 से 30 जून तक चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट सुमित कक्कड़, पारसमीत रिशी, प्रतिमा सिंगला, मोनिका चौहान, दविंदर सिंह आरती शर्मा, मनजारा दत्ता, कमलदीप कौर और सुमित मक्कड़ महत्वपूर्ण केसों की सुनवाई करेंगे। चेक बाउंस व फौजदारी शिकायतों को लेकर एक से 15 जून तक रमेश कुमार, तरुणप्रीत सिंह, श्वेता दास और दिव्या शर्मा की ड्यूटी लगाई गई है। 16 से 30 जून तक सतीश कुमार शर्मा व बलकार सिंह की ड्यूटी रहेगी।

chat bot
आपका साथी