सुंदरीकरण के लिए 25.70 लाख की ग्रांट देने पर ट्रस्ट ने जताई नाराजगी, की यह मांग Ludhiana News

ट्रस्ट का कहना है कि 25.70 लाख रुपये की ग्रांट देने से कुछ नहीं होगा क्योंकि पिछले साल ही मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने स्मारक के लिए एक करोड़ रुपये देने का एलान किया था।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Fri, 02 Aug 2019 03:45 PM (IST) Updated:Fri, 02 Aug 2019 03:45 PM (IST)
सुंदरीकरण के लिए 25.70 लाख की ग्रांट देने पर ट्रस्ट ने जताई नाराजगी, की यह मांग Ludhiana News
सुंदरीकरण के लिए 25.70 लाख की ग्रांट देने पर ट्रस्ट ने जताई नाराजगी, की यह मांग Ludhiana News

जेएनएन, लुधियाना। शहीद सुखदेव मेमोरियल ट्रस्ट पदाधिकारियाें ने जिला प्रशासन की तरफ से स्मारक के सुंदरीकरण के लिए दी जा रही 25.70 लाख की ग्रांट पर नाखुशी जताई है। ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक थापर ने नौघरा में हुई पदाधिकारियों की मीटिंग में कहा कि प्रशासन को शहीदी स्मारक को चौड़ा बाजार से जोड़ने के लिए सीधा रास्ता देने में सक्रियता दिखानी चाहिए। 25.70 लाख रुपये की ग्रांट देने से कुछ नहीं होगा, क्योंकि पिछले साल ही मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने स्मारक के लिए एक करोड़ रुपये देने का एलान किया था।

थापर ने कहा कि शहीद सुखदेव की जन्मस्थली को मुख्यमार्ग से जोड़ने की मांग पुरानी है, जिस पर प्रशासन ने टालमटोल का रवैया अपना रखा है। प्रोजेक्क्टट में बाधा केवल 40 गज जमीन काे लेकर ही है। हालांकि यह जमीन एक्वायर करना जिला प्रशासन के लिए बड़ी बात नहीं है। ट्रस्ट के पदाधिकारियाें ने कहा कि अगर प्रशासन ने दो महीने के भीतर शहीद के स्मारक को सीधा रास्ता नहीं दिया तो वह आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे। 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 


अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी