फर्जी खातों की एंट्री डाल कर पोस्ट ऑफिस क्लर्क ने हड़पे 12.32 लाख

किला रायपुर स्थित सब पोस्ट ऑफिस में तैनात कर्मचारी ने से¨वग अकाउंट में झूठी देनदारियां दिखा विभाग के 12.32 लाख रुपये हड़प कर लिए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Feb 2019 08:00 AM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 08:00 AM (IST)
फर्जी खातों की एंट्री डाल कर पोस्ट ऑफिस क्लर्क ने हड़पे 12.32 लाख
फर्जी खातों की एंट्री डाल कर पोस्ट ऑफिस क्लर्क ने हड़पे 12.32 लाख

जासं, लुधियाना : किला रायपुर स्थित सब पोस्ट ऑफिस में तैनात कर्मचारी ने से¨वग अकाउंट में झूठी देनदारियां दिखा विभाग के 12.32 लाख रुपये हड़प कर लिए। अब थाना सदर पुलिस उसके खिलाफ साजिश के तहत धोखाधड़ी और अमानत में ख्यानत के आरोप में केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की है।

एएसआइ बलवीर ¨सह ने बताया कि आरोपित की पहचान खन्ना स्थित दूरसंचार कॉलोनी निवासी हरजीत ¨सह के रूप में हुई। पुलिस ने सुप¨रटेंडेंट ऑफ पोस्ट ऑफिस स्वराज कौर की शिकायत पर उसके खिलाफ केस दर्ज किया। उन्होंने बताया कि आरोपित 21 मई 2017 से 19 मई 2018 तक आरोपित किला रायपुर स्थित सब पोस्ट ऑफिस में क्लर्क- कम- सब पोस्ट मास्टर के पद पर कार्यरत था। उसी दौरान 3 नवंबर 2017 से 18 मई 2018 के बीच आरोपित ने 12 से¨वग अकाउंट्स को भुगतान करने के लिए खन्ना स्थित हेड ऑफिस से 12 लाख 32 हजार 7 सौ 95 रुपये की पेमेंट मंगवाई और उसे अपने निजी इस्तेमाल के लिए दुरुपयोग कर लिया। मगर जब बाद में रिकॉर्ड चेक किया गया तो वो 12 अकाउंट पाए ही नहीं गए। आरोपित ने धोखाधड़ी से फर्जी खातों की एंट्री डाल रखी थी। रिकॉर्ड चेक करने पर इस रकम के गबन होने का पता चला। सरकारी कर्मचारी होते हुए उसने सरकारी रकम हड़प कर विभाग के साथ धोखाधड़ी और अमानत में ख्यानत की। जून 2018 में उसे सस्पेंड कर दिया गया। 20 जुलाई 2018 को उसके खिलाफ पुलिस कमिश्नर को शिकायत दी गई। जांच के दौरान आरोप सही पाए जाने पर उसके खिलाफ केस दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी