मंडी में हड़ताल खत्म पर बाहर से नहीं आई सब्जी, खरीदारी काे अाए लाेग परेशान Ludhiana News

बहादुरके रोड नई फल-सब्जी मंडी में एक दिवसीय हड़ताल खत्म हो गई।

By Edited By: Publish:Wed, 24 Jul 2019 07:30 AM (IST) Updated:Thu, 25 Jul 2019 09:13 AM (IST)
मंडी में हड़ताल खत्म पर बाहर से नहीं आई सब्जी, खरीदारी काे अाए लाेग परेशान Ludhiana News
मंडी में हड़ताल खत्म पर बाहर से नहीं आई सब्जी, खरीदारी काे अाए लाेग परेशान Ludhiana News

जेएनएन, लुधियाना। बहादुरके रोड नई फल-सब्जी मंडी में एक दिवसीय हड़ताल से ही पब्लिक में असमंजस की स्थिति बन गई तो मंडी बोर्ड के अधिकारी भी सकते में आ गए। मंगलवार सुबह चार बजे से मंडी बोर्ड के अधिकारी ने आढ़ती एसोसिएशन और रेहड़ी फड़ी यूनियन से मी¨टग कर आखिरकार आठ बजे हड़ताल खत्म करवाई। इसके बाद मंडी में रौनक लौटी। हड़ताल समाप्त होते ही आढ़ती, छोटे व्यापारी, रेहड़ी-फड़ी वालों ने दुकानें खोल ली। इस दौरान ग्राहक भी खरीदारी को पहुंच गए। हालांकि नई सब्जी मंडी में मंगलवार को फल-सब्जी कम पहुंची, क्योंकि जब तक मंडी खोलने का फैसला हुआ ज्यादातर माल दूसरी मंडियों में भेज दिए गए। नई मंडी में जो फल-सब्जी पहुंची, वह काफी महंगे दाम पर बिकी। बंद गोभी, शिमला मिर्च, बैंगन, पालक, धनिया और हरे प्याज की काफी शॉर्टेज रही।

दूसरे प्रदेशों से व दिल्ली से भी कोई सब्जी की गाड़ी नहीं आई। इस कारण जो फल-सब्जी आई, वह मंहगे दाम में तुरंत बिक गई। मंडी के पदाधिकारी ने हड़तालियों को यह कहकर हड़ताल खत्म करवाई कि मंडी बोर्ड के नियमानुसार ठेकेदार का कांट्रेक्ट रद करने के लिए वरिष्ठ अधिकारी को लिखेंगे। वहीं हड़ताल खत्म होने पर मंडी बोर्ड के सेक्रेटरी वीरेंद्र सिंह सिद्धू ने कहा कि कारोबार सही चल रहा है। दुकानदारों का दोगुनी कमाई का अरमान धरा रह गया कुछ खुदरा दुकानदारों ने हड़ताल से पहले रविवार को काफी स्टॉक जमा कर लिया कि सोमवार को जब हड़ताल होगी तो कम से कम दो-तीन दिन तो चलेगी।

नई सब्जी मंडी में दाम सब्जी

सब्जी   प्रति किलो     दाम  

टमाटर       50

शिमला मिर्च  60

हरा धनिया  200

खीरा इंग्लिश       60

30 गाजर

30 प्याज

20 बंद गोभी

40 फूलगोभी

50 भिंडी

40 बीन्स

40 लौकी

30 करेला

30 निम्बू

70 पालक 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी