हाई जंप में राजेश ने पाया पहला स्थान

जागरण संवाददाता, लुधियाना सतीश चंद्र धवन सरकारी कालेज फार ब्वायज में 97वीं वार्षिक एथलेटिक मीट

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Feb 2017 07:01 PM (IST) Updated:Wed, 22 Feb 2017 07:01 PM (IST)
हाई जंप में राजेश ने पाया पहला स्थान
हाई जंप में राजेश ने पाया पहला स्थान

जागरण संवाददाता, लुधियाना

सतीश चंद्र धवन सरकारी कालेज फार ब्वायज में 97वीं वार्षिक एथलेटिक मीट का शुभारंभ बुधवार से किया। मुख्य मेहमान के तौर पर अर्जुन अवार्ड प्राप्त अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी पुलिस अधीक्षक सुखपाल सिंह बराड़ पहुंचे। प्रिंसिपल डॉ. धर्म सिंह संधू ने मेहमान का स्वागत किया। इसके बाद मार्च पास्ट के साथ स्पो‌र्ट्स मीट का शुभारंभ किया। मुख्य मेहमान ने कहा कि मेरा अनुभव है कि अनुशासन और मेहनत से जीवन में कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। पहले दिन लांग जंप, शॉट पुट, ट्रिपल जंप, 800मीटर रेस, बाल फेंकना मुकाबले करवाए गए।

ये रहे परिणाम

ट्रिपल जंप: गुरदास सिंह 13.28मीटर के साथ पहले, राजू कुमार 12.65मीटर के साथ दूसरे और दिलप्रीत 12.39 मीटर के साथ तीसरे स्थान पर रहा।

हाई जंप: पांच मीटर के साथ राजेश पहले, 4.4 मीटर के साथ राजेश कुमार दूसरे, 4 मीटर के साथ गुरविंदर सिंह तीसरे स्थान पर रहा।

डिस्कस थ्रो: 51.2 मीटर के साथ भवनप्रीत पहले, 45.6 मीटर के साथ प्रभजोत दूसरे तथा 45.3 मीटर के साथ परनीत कौर तीसरे स्थान पर रहा।

शॉटपुट: भवनप्रीत पहले, अमृतपाल कौर दूसरे तथा संध्या तीसरे स्थान पर रही।

लांग जंप: रोहित पहले, राजेश सिंह दूसरे और अतुल सिंह तीसरे स्थान पर रहा।

800मीटर दौड़: राजु कुमार पहले, दिलप्रीत सिंह दूसरे और गगनदीप सिंह तीसरे स्थान पर रहे।

पांच हजार मीटर दौड़: सुनील सिंह पहले, रोहित कुमार दूसरे और विकास तीसरे स्थान पर रहा

chat bot
आपका साथी