Smuggling In Ludhiana: नशा तस्करों के खिलाफ छेड़ी मुहिम का असर, लुधियाना में नशीले पदार्थाें सहित दो गिरफ्तार

Smuggling In Ludhiana नशा तस्करों के खिलाफ छेड़ी मुहिम के अंर्तगत बीते चौबीस घंटों के दौरान पुलिस ने विभिन्न जगहों पर कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से नशीली गोलियां व नशीला पाउडर बरामद हुआ।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 01:38 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 01:38 PM (IST)
Smuggling In Ludhiana: नशा तस्करों के खिलाफ छेड़ी मुहिम का असर, लुधियाना में नशीले पदार्थाें सहित दो गिरफ्तार
पुलिस ने विभिन्न जगहों पर कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। (सांकेतिक तस्वीर)

जागरण संवाददाता, लुधियाना। Smuggling In Ludhiana: नशा तस्करों के खिलाफ छेड़ी मुहिम के अंर्तगत बीते चौबीस घंटों के दौरान पुलिस ने विभिन्न जगहों पर कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से नशीली गोलियां व नशीला पाउडर बरामद हुआ। दोनों के खिलाफ केस दर्ज करके उन्हें अदालत में पेश किया गया, जहां से एक दिन का रिमांड हासिल करके कड़ी पूछताछ की जा रही है।

थाना डेहलों पुलिस ने नशीली दवाओं की तस्करी करने के आराेप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 2 हजार नशीली गोलियां बरामद हुईं। एसआइ जतिंदर कौर ने बताया कि उसकी पहचान डेहलों के गांव खेड़ा निवासी मनप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी के रूप में हुई। पुलिस को सोमवार शाम सूचना मिली थी कि आरोपित देहाती इलाकों में नशीली दवाओं की सप्लाई का काम करता है। आज भी वह पैदल ही गांव खेड़ा से गांव गोपाल पुर की और जा रहा है।

यह भी पढ़ें-बठिंडा मिनी सचिवालय पर किसानाें का कब्जा, कर्मचारियाें की एंट्री राेकी; DC काे MRS यूनिवर्सिटी से करनी पड़ी वीडियो कांफ्रेंस

घूम फिर कर नशीला पाउडर बेचने का करता था काम

सूचना के आधार पर गांव गोपालपुर में दबिश देकर उसे काबू कर लिया गया। उधर, थाना सलेम टाबरी पुलिस ने नशीला पाउडर तस्करी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 9 ग्राम नशीला पाउडर मिला। एएसआइ जनकराज ने बताया कि आरोपित की पहचान तलवंडी के पंज ढेरा निवासी जसपाल सिंह के रूप में हुई। पुलिस काे सोमवार सुबह सूचना मिली थी कि आरोपित घूम फिर कर नशीला पाउडर बेचने का काम करता है। सूचना के आधार पर गांव फतेहपुर गुजरां कट पर दबिश देकर उसे काबू कर लिया गया।गाैरतलब है कि शहर में अवैध शराब तस्करी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। 

यह भी पढ़ें-Misdeed in Ludhiana: लुधियाना में शर्मनाक वारदात, युवक ने 3 साल की बच्ची काे बनाया हवस का शिकार

chat bot
आपका साथी