नींद से जागा मंडीकरण बोर्ड, जर्जर पुली का नवनिर्माण शुरू

गांव बौंदली के नजदीक और हरियों को जाने वाली टूटी पुली का मंडीकरण बोर्ड ने निर्माण शुरू करवा दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jan 2020 05:00 AM (IST) Updated:Sun, 05 Jan 2020 05:00 AM (IST)
नींद से जागा मंडीकरण बोर्ड, जर्जर पुली का नवनिर्माण शुरू
नींद से जागा मंडीकरण बोर्ड, जर्जर पुली का नवनिर्माण शुरू

संस, समराला :

समराला मिनी बाईपास स्थित गांव बौंदली के पास से गुजरते रजवाहे की टूटी पुली के दिन बहुरने वाले हैं। इस पुली से हो कर गांव हरियों को जाने वाले लोगों कई सालों से परेशानी का सामना करना पड़ता था।

उल्लेखनीय है कि यह मुद्दा दैनिक जागरण ने कई बार उठाया। अब खबर प्रकाशित होने के बाद पंजाब मंडीकरण बोर्ड के अधिकारियों की नींद खुली है और नए साल में पुल का निर्माण शुरू कर दिया है। इससे पहले इस पुली से गुजरने वाले गांव और शहर के लोगइन दोनों पुलियों को बनाने के लिए करीब 3-4 वर्षों से जद्दोजहद कर रहे थे लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही थी। आखिर लोगों को इन टूटी पुलियों से गुजरने मे आ रही परेशानियों को दैनिक जागरण ने बीत गया वर्ष पर नही जगमगाई इस साल भी स्ट्रीट लाईटें की खबर प्रकाशित होने के साथ ही पंजाब मंडीकरण बोर्ड के अधिकारी नींद से जागे और तुरंत ही नए वर्ष मे पुली को बनाना शुरू करके गांव और शहर निवासियों के गुस्से को शांत कर दिया।

खबर प्रकाशित होने से पहले पंजाब मंडीकरण बोर्ड के अधिकारी इन पुलियों को बनाने मे दिलचस्पी नहीं ले रहे थे जिस कारण इन पुलियों से गुजरने वाले वाहन हादसों का शिकार हो रहे थे। पुली ना बनती देख कई वाहन चालकों ने सहम कर इन पुलियों से जाना छोड़ कर दूसरा रास्ता अख्तियार कर रहे थे जिनमे कई स्कूलों के बच्चों को लेकर जाने वाली बसें भी शामिल थी।

आखिर यह मामला विधायक अमरीक सिंह ढिल्लों के पास पहुंचा तो उन्होने पुली शीघ्र बनवाने के लिए पंजाब मंडीकरण बोर्ड के अधिकारियों को जम कर लताड़ लगाई थी। कई सालों से टूटी पुली बनने का पता चलते ही गांव बौंदली के किसान मेवा सिंह, रमन वडेरा, भावाधस के प्रधान पवन सहोता, समाजसेवी संतोख सिंह नागरा, अमरजीत सिंह वालियों ने दैनिक जागरण का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि अगर दैनिक जागरण इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित नहीं करता तो शायद पुली नहीं बन पाती।

chat bot
आपका साथी