पायल थाने में पगड़ी की बेअदबी का मामला भड़का, बैंस का लिप वर्करों सहित SSP दफ़्तर के बाहर धरना

धरने में लिप के प्रधान सिमरजीत सिंह बैंस समेत बड़ी संख्या में नेता और वर्कर पहुंचे। पुलिस की तरफ से किसी भी असुखद घटना को रोकने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस तैनात की गई। धरनाकारियों को दफ़्तर के अंदर जाने से रोकनो के लिए बैरीगेट लगाए गए।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 02:50 PM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 02:50 PM (IST)
पायल थाने में पगड़ी की बेअदबी का मामला भड़का, बैंस का लिप वर्करों सहित SSP दफ़्तर के बाहर धरना
एसएसपी दफ़्तर खन्ना में धरना देते लिप के प्रधान सिमरजीत सिंह बैंस व अन्य। (जेएनएन)

खन्ना, [सचिन आनंद]। पायल थाने में कुछ दिन पहले लोक इंसाफ़ पार्टी के हलका श्री फ़तेहगढ़ साहिब के इंचार्ज मनविन्दर सिंह ग्यासपुरा और अन्य वर्करों की मारपीट करने और पगड़ी की बेअदबी करने के आरोप लगाते हुए एसएसपी दफ़्तर खन्ना में धरना दिया गया।

धरने में लिप के प्रधान सिमरजीत सिंह बैंस समेत बड़ी संख्या में नेता और वर्कर पहुंचे। पुलिस की तरफ से किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस तैनात की गई। धरनाकारियों को दफ़्तर के अंदर जाने से रोकने के लिए बैरीगेट लगाए गए थे।

बैंस ने कहा कि थाने का घेराव करन के मामले में लिप नेताओं और वर्करों पर पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर दी है पर मनविंदर सिंह ग्यासपुरा को मारने की कोशिश, पगड़ी उतारने और वर्करों की मारपीट करने पर पुलिस की तरफ से अभी तक कोई एफआइआर दर्ज नहीं की गई है।

उन्होंने खन्ना पुलिस को चेतावनी दी कि अगर ज़ुल्म करने वाले पुलिस आधिकारियों ख़िलाफ़ कार्यवाही न की गई तो वह जीटी रोड जाम करेंगे और अगर पुलिस ने फिर भी इंसाफ़ न दिया तो हाई कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया जाएगा। इस मौके पर इंजि. मनविंदर सिंह ग्यासपुरा, खन्ना प्रधान सरबजीत सिंह कंग समेत बड़ी संख्या में वर्कर उपस्थित थे।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी