श्रद्धा भाव से मनाई श्री राधा अष्टमी

श्री दुर्गा शक्ति मंदिर में राधा अष्टमी और 11 वें मूर्ति स्थापना दिवस श्रद्धा भावना के साथ अलग अलग भजन मंडलियों की तरफ से संकीर्तन करके भगवान श्री कृष्ण और राधा जी का गुणगान करके संगत को निहाल किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 09:42 PM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 09:42 PM (IST)
श्रद्धा भाव से मनाई श्री राधा अष्टमी
श्रद्धा भाव से मनाई श्री राधा अष्टमी

जेएनएन, रायकोट। श्री दुर्गा शक्ति मंदिर में राधा अष्टमी और 11 वें मूर्ति स्थापना दिवस श्रद्धा भावना के साथ अलग अलग भजन मंडलियों की तरफ से संकीर्तन करके भगवान श्री कृष्ण और राधा जी का गुणगान करके संगत को निहाल किया गया। इस मौके छोटे बच्चों की तरफ से सुंदर झांकी की पेशकारी की गई । भगवान ठाकुर का अभिषेक और राधा रानी की दुपट्टा की सेवा कारोबारी हीरा लाल बांसल (मुस्कान फीड) की तरफ से गई। ज्योति प्रचंड गुरमीत लाल खुराना और समूह परिवार की तरफ से गई। समागम की शुरुआत ठेकेदार हाकम सिंह और परिवार की तरफ से करवाई गई। सनातन झंडे की रस्म बलविन्दर सिंह संधू और दही हाँडी की झांकी के लिए सुशील कुमार के परिवार की तरफ से अपना सहयोग दिया गया। इस मौके वरुण गोपी, नरिन्दर कुमार डाबर, कुलवंत राय खुराना, तरलोक जुनेजा, सोमनाथ गोयल, सुरिन्दर धींगड़ा, अभी गोोइल, इन्दरपाल गोलडी, बीरबाल वर्मा, करन सेठी, रीटा नारंग, रीटा गुम्बर, कांता रानी डाबर, वर्षा धींगड़ा, जनक रानी भाटला, बावा परुथी, यसवीर गोयल, राजन परुथी, कैलाश दुआ, डा. शाम सुंदर, केवल नारंग, बावा चोपड़ा, डा. हरपाल सिंह ग्रेवाल, डा. अशोक शर्मा के इलावा ओर भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी