मनमानी फीस वसूलने के खिलाफ शिवसेना पंजाब ने सांसद रवनीत बिट्टू के अावास के बाहर दिया धरना

प्राइवेट स्कूलों की ओर से कोविड-19 में कथित ताैर पर मनमानी फीस वसूलने के विराेध में शिव सेना पंजाब ने शनिवार काे सांसद रवनीत सिंह बिट्टू के अावास के बाहर धरना दिया।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Sat, 25 Jul 2020 01:45 PM (IST) Updated:Sat, 25 Jul 2020 01:45 PM (IST)
मनमानी फीस वसूलने के खिलाफ शिवसेना पंजाब ने सांसद रवनीत बिट्टू के अावास के बाहर दिया धरना
मनमानी फीस वसूलने के खिलाफ शिवसेना पंजाब ने सांसद रवनीत बिट्टू के अावास के बाहर दिया धरना

लुधियाना, जेएनएन। प्राइवेट स्कूलों की ओर से कोविड-19 में कथित ताैर पर मनमानी फीस वसूलने के विराेध में शिव सेना पंजाब ने शनिवार काे सांसद रवनीत सिंह बिट्टू के अावास के बाहर धरना दिया। चेयरमैन राजीव टंडन ने कहा कि सांसद से उनका केवल एक सवाल है कि वह जनता के साथ हैं या फिर प्राइवेट स्कूलों के साथ। अगर जनता के साथ हैं तो प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ क्यों नहीं आवाज उठाते। जिस जनता ने चुनाव के समय उन्हें लाखों वोट देकर जीत दिलाई है, वह उनका साथ अब मुसीबत की घड़ी में क्यों नहीं दे रहे।

उन्होंने कहा कि स्कूलों के धक्केशाही से वह निजात चाहते है और अब से पहले भी इस मुद्दे पर कई बार धरना लगा चुके हैं। जनता से भी उन्होंने कहा कि स्कूलों की धक्केशाही के खिलाफ अब उन्हें सड़कों पर आना होगा। धरने के दौरान टंडन ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों बयान दिया था कि बंद पड़े स्कूलों को फीस लेने का कोई अधिकार नहीं है। अब स्कूल फीस मांग रहे है और मुख्यमंत्री कुछ भी नहीं कर पा रहे हैं।

राजनीति करने का लगाया अाराेप

मुख्यमंत्री चाहे तो स्कूलों के लिए एक कीमत निर्धारित कर सकते हैं कि इतनी फीस से ज्यादा कोई भी स्कूल फीस चार्ज नहीं कर सकते पर सभी जगह राजनीति हो रही है। उन्होंने कहा कि कि आने वाले दिनों में कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु, विधायक संजय तलवाड़ के घर के बाहर भी स्कूल फीसों के खिलाफ धरना देंगे। इस दौरान अरविंद वालिया, प्रिंस, रितेश राजा आदि भी शामिल हुए।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी