पहले जानो, फिर मानो : शून्य प्रभु

संस, लुधियाना : सतलुज किनारे स्थित, शनिगांव प्रमुख शून्य प्रभु महाराज ने भक्तों को अपने साप्ता

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 May 2017 09:26 PM (IST) Updated:Sat, 27 May 2017 09:26 PM (IST)
पहले जानो, फिर मानो : शून्य प्रभु
पहले जानो, फिर मानो : शून्य प्रभु

संस, लुधियाना : सतलुज किनारे स्थित, शनिगांव प्रमुख शून्य प्रभु महाराज ने भक्तों को अपने साप्ताहिक प्रवचनों के माध्यम से समझाते हुए कहा कि जब आप किसी पर विश्वास कर लेते हैं तो उसे अंध-विश्वास कहते हैं। जिस प्रकार कोई व्यक्ति कहता है कि भगवान नहीं है। उसका ऐसा कहने का आधार क्या है? उसने कोई खोज नहीं की है, कोई पूरा ब्रह्मांड खंगाल कर नहीं देख लिया है कि सब जगह ढूंढ लिया और परमात्मा नहीं मिला। दूसरी ओर ऐसे लोग हैं जो कहते हैं कि परमात्मा है। उन्होंने भी कोई खोज नहीं की, लेकिन परमात्मा है या नहीं उन्हें भी नहीं पता बस मानते हैं। मैं उन्हें भी अंध विश्वासी कहता हूं। मेरा कहना है कि पहले जानो, फिर मानो। किसी भी विषय में जब तक पूरी तरह खोल न कर ली जाए, तब तक कोई भी निर्णय बनाना असंभव है। इस दौरान भक्तों ने हवन यज्ञ कर प्रभु का आशीर्वाद लिया।

chat bot
आपका साथी