दुबई ट्रिप के नाम पर इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल से 75 हजार रुपये की ठगी

ऑनलाइन साइट पर दुबई के लिए ट्रिप के नाम पर गुरुनानक देव इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल से 75 हजार की ठगी का मामला सामने आया है।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Fri, 22 Feb 2019 11:27 AM (IST) Updated:Fri, 22 Feb 2019 03:59 PM (IST)
दुबई ट्रिप के नाम पर इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल से 75 हजार रुपये की ठगी
दुबई ट्रिप के नाम पर इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल से 75 हजार रुपये की ठगी

जासं, लुधियाना : ऑनलाइन साइट पर दुबई के लिए ट्रिप के नाम पर गुरुनानक देव इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल से 75 हजार की ठगी का मामला सामने आया है। थाना सराभा नगर पुलिस ने मधुबनी (बिहार) के गांव सरखडिय़ा निवासी शिव शंकर कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की है। एएसआइ कुलवंत सिंह ने बताया कि उक्त केस हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी प्रोफेसर रुपिंदरजीत सिंह के बयान पर दर्ज किया गया। पुलिस कमिश्नर सुखचैन सिंह गिल को दी शिकायत में उन्होंने बताया कि वो अपनी पत्नी व बेटी के साथ दुबई ट्रिप पर जाना चाहते थे। इसलिए उन्होंने फ्रंटियर हॉलिडेज डॉट इन की ऑनलाइन साइट पर अपना ट्रिप बुक कराया, जिसमें 4 रात व 5 दिन के लिए प्रति व्यक्ति 36 हजार का पैकेज दिया गया। 26 नवंबर 2018 को प्रोफेसर ने क्रेडिट कार्ड से 25 हजार की पेमेंट कर दी। टूर की डेट फाइनल करने के बाद 7 दिसंबर को उन्होंने एनईएफटी के माध्यम से 50 हजार रुपये की पेमेंट भिजवा दी। जो पूना के भंडारकर रोड स्थित आइसीआइसीआइ बैंक में भेजी गई। वो अकाउंट नंबर शिव शंकर कुमार के नाम पर है। उसी रात उन्हें फोन आ गया कि किसी वजह से टूर कैंसिल हो गया है। उनकी पेमेंट रिफंड कर दी जाएगी। उसी रात उन्हें रिफंड फार्म भी मिल गया। प्रोफेसर ने उसे भर कर भेज दिया, मगर अगले दिन वो साइट भी गायब हो गई और मोबाइल नंबर भी बंद आने लगे, जिसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस को दी। जांच के बाद आरोप सही पाए जाने पर पुलिस ने केस दर्ज करके पड़ताल शुरू कर दी है। 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी