सर्वर डाउन हाेने से नहीं हुए आवेदकों के ड्राइविंग ट्रायल, दाे घंटे बाद शुरू हुअा काम Ludhiana News

चंडीगढ़ रोड स्थित सेक्टर 32 के ड्राइविंग ट्रायल ट्रैक पर बुधवार को कार्य प्रभावित रहा। सुबह 9 बजे ज्यों ही कार्य शुरु हुआ कुछ समय बाद ही सर्वर डाउन हो गया जिसके चलते कार्य गति बेह

By Edited By: Publish:Thu, 10 Oct 2019 06:30 AM (IST) Updated:Thu, 10 Oct 2019 10:22 AM (IST)
सर्वर डाउन हाेने से नहीं हुए आवेदकों के ड्राइविंग ट्रायल, दाे घंटे बाद शुरू हुअा काम Ludhiana News
सर्वर डाउन हाेने से नहीं हुए आवेदकों के ड्राइविंग ट्रायल, दाे घंटे बाद शुरू हुअा काम Ludhiana News

लुधियाना, जेएनएन।  चंडीगढ़ रोड स्थित सेक्टर 32 के ड्राइविंग ट्रायल ट्रैक पर बुधवार को कार्य प्रभावित रहा। सुबह 9 बजे ज्यों ही कार्य शुरु हुआ कुछ समय बाद ही सर्वर डाउन हो गया, जिसके चलते कार्य गति बेहद धीमी रही। आवेदकों की कतार लंबी होती चली गई। सर्वर के साथ साथ इंटरनेट की समस्या के चलते ट्रैक कार्यालय पर बाकी कार्य भी प्रभावित रहे। इसके चलते न तो ट्रायल हो पाए न ही ड्राइविंग लाइसेंस प्रक्रिया चल पाई।

दो घंटे कार्य प्रभावित होने के बाद काम फिर से शुरु हुआ तो आधे घंटे बाद फिर से इंटरनेट समस्या के चलते काम बंद हो गया। परेशान आवेदकों ने कार्यालय स्टाफ से जब जानकारी मांगी कि कब तक कार्य शुरु हो पाएगा तो जवाब मिला कि तकनीकी खराबी के चलते काम नहीं हो पा रहा। कब तक शुरु हो पाएगा कुछ कहा नहीं जा सकता। ड्राइविंग ट्रायल देने पहुंचे किदवई नगर के अरविंद कुमान ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पिछले महीने भाई का ड्राइविंग ट्रायल दिलवाने आया था तो तब भी ऐसी ही समस्या थी। जिला प्रशासन को इसका स्थाई समाधान ढूंढना चाहिए। बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं हो रहा है। इससे पहले भी ऐसा हो चुका है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी