स्वामी गंगा गिरी ग‌र्ल्स कालेज में नशा विरोधी सेमिनार करवाया

नशा विरोधी सेमिनारों के तहत रायकोट के स्वामी गंगा गिरी ग‌र्ल्स कालेज में डीएसपी सुखनाज सिंह की देखरेख में नशा विरोधी जागरूकता सेमिनार करवाया गया। इसमें एसपी गुरमीत कौर विशेष तौर पर पहुंची।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 07:29 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 07:29 PM (IST)
स्वामी गंगा गिरी ग‌र्ल्स कालेज में नशा विरोधी सेमिनार करवाया
स्वामी गंगा गिरी ग‌र्ल्स कालेज में नशा विरोधी सेमिनार करवाया

जेएनएन, रायकोट : नशा विरोधी सेमिनारों के तहत रायकोट के स्वामी गंगा गिरी ग‌र्ल्स कालेज में डीएसपी सुखनाज सिंह की देखरेख में नशा विरोधी जागरूकता सेमिनार करवाया गया। इसमें एसपी गुरमीत कौर विशेष तौर पर पहुंची।

सेमिनार में मौजूद इलाकों के पंचों सरपंचों, कौंसलरों को संबोधन करते गुरमीत कौर ने कहा कि नशा जहां पंजाब की जवानी को तबाह कर रहा है वहां नशों के साथ कई घर परिवार की तबाह हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि नशे पर काबू पाने के लिए पुलिस को आम लोगों के सहयोग की •ारूरत है। एसपी गुरमीत कौर ने कहा कि यदि किसी गांव-शहर में कोई नशा बेचता है, तो उस बारे सूचना पुलिस को दी जाए। सेमिनार में डा. सुरजीत सिंह (रिटा प्रिसिपल), डा. जसविन्दर सिंह, डा. हरमिन्दर सिंह सिद्धू, डीएसपी सुखनाज सिंह, प्रधान एबंत जैन, डा. प्रवीण अग्रवाल की तरफ से भी नशों के बुरे प्रभावों बारे लाभदायक जानकारी सांझी की गई। इस मौके थाना सीटी के इंचार्ज विनोद कुमार, थाना सदर के इंचार्ज अजैब सिंह, प्रिसिपल रजनी बाला, सुखजिन्दर सिंह, विनोद जैन, पार्षद मुहम्मद इमरान,गुरजंट सिंह, कमलजीत, सुखविन्दर सिंह, गुरदास मान, मुहम्मद अख्तर जुबेरी, जोगिन्दरपाल मक्कड़, सरपंच केवल सिंह, चेयरमैन अमरजीत सिंह, सुखबीर सिंह राय, सरपंच जगजीत सिंह, अमरीक सिंह संधू, बलजिन्दर सिंह ग्रेवाल, ज्ञानी गुरदयाल सिंह, सरपंच लवजिन्दरपाल सिंह गिल, सुखविन्दर सिंह आंडलू के इलावा इलाके दो ओर कई आदरणीय सज्जन उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी