Schools Admission: लुधियाना में नर्सरी में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें किस स्कूल में कितनी सीटें

Schools Admission लुधियाना में नर्सरी कक्षा में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गई है। स्कूल प्रबंधकों ने अपने- अपने स्कूलों में सीटों का ब्योरा भी दे दिया है। इच्छुक अभिभावकों को बच्चों की एडमिशन के लिए आनलाइन आवेदन करना होगा।

By Ankesh ThakurEdited By: Publish:Sat, 02 Oct 2021 08:45 AM (IST) Updated:Sat, 02 Oct 2021 08:45 AM (IST)
Schools Admission: लुधियाना में नर्सरी में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें किस स्कूल में कितनी सीटें
शहर में एक-दो स्कूलों ने तो रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी पूरी कर ली है।

राधिका कपूर, लुधियाना। Schools Admission: शहर के निजी स्कूलों में नर्सरी कक्षा में दाखिले के लिए दौड़ शुरू हो गई है। एडमिशन के लिए सबसे पहला प्रोसेस रजिस्ट्रेशन करवाना होता है। एक-दो स्कूलों ने तो रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी पूरी कर ली है। ज्यादातर स्कूलों में इस पूरे महीने एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन जारी रहेगा। हर स्कूल ने अपनी सुविधा अनुसार रजिस्ट्रेशन के दिन तय किए हैं, किसी में रजिस्ट्रेशन प्रोसेस चार दिन तो किसी में एक सप्ताह तक यह प्रोसेस जारी रहेगा।

वहीं, अभिभावकों के लिए यह समय किसी चुनौती से कम नहीं रहता। पसंदीदा स्कूल में बच्चे का दाखिला करना एक स्टेटस सिंबल बन गया है और आप्शन के तौर पर उन्हें तीन से चार स्कूलों का चयन करना पड़ रहा है, ताकि समय रहते आसानी से बच्चे का पसंदीदा स्कूल में एडमिशन हो सके। पिछले साल कोविड-19 के बाद से शहर के अधिकांश स्कूल बच्चों का दाखिला आनलाइन मोड से ही कर रहे हैं। केवल दस्तावेज वेरिफिकेशन के लिए अभिभावकों को स्कूल बुलाया जाएगा।

इन स्कूलों में दाखिला के लिए रजिस्ट्रेशन हुआ शुरू बीसीएम स्कूल सेक्टर-32 चंडीगढ़ रोड के प्रिंसिपल डीपी गुलेरिया ने कहा कि स्कूल में नर्सरी की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आनलाइन मोड में रखी गई है जोकि तीन दिनों यानी 14 अक्तूबर से शुरू होकर 16 अक्तूबर तक जारी रहनी है। नर्सरी के लिए स्कूल में 280 सीटें हैं। कुंदन विद्या मंदिर स्कूल सिविल लाइंस की प्रिंसिपल नविता पुरी ने कहा कि स्कूल में एलकेजी के लिए 240 सीटें हैं और तीन अक्तूबर से रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो रहा है और बारह अक्तूबर तक जारी रहेगा। रजिस्ट्रेशन प्रोसेस आनलाइन मोड में होगा। बीसीएम आर्य माडल स्कूल शास्त्र नगर में रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 11 अक्तूबर से शुरू होकर 14 अक्तूबर तक चलेगा। रजिस्ट्रेशन का सभी प्रोसेस आनलाइन ही होगा। भारतीय विद्या मंदिर स्कूल किचलू नगर की प्रिंसिपल नीलम मित्तर ने कहा कि स्कूल में अक्तूबर के दूसरे सप्ताह से रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो रहा है। प्री-नर्सरी के बच्चों को नर्सरी में प्रमोट किया जाता है। प्री नर्सरी की स्कूल में 360 सीटें हैं। रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस दोनों मोड आनलाइन आफलाइन में जारी रहेगा। गुरु नानक इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल माडल टाउन की प्रिंसिपल गुरमंत कौर गिल के अनुसार आनलाइन और आफलाइन दोनों मोड में चलने वाला नर्सरी का रजिस्ट्रेशन प्रोसेस दस अक्तूबर से शुरू हो रहा है जो बीस अक्तूबर तक जारी रहेगा। स्कूल में नर्सरी की 120 तथा एलकेजी की 80 सीटें हैं।

chat bot
आपका साथी