आजा मां पहाड़ां वाली तेरियां जुदाईयां ने.. पर झूमे भक्त

नेता जी नगर सलेम टाबरी में संगीतमय श्री सुंदर कांड पाठ किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Jan 2020 06:00 AM (IST) Updated:Sat, 18 Jan 2020 06:10 AM (IST)
आजा मां पहाड़ां वाली तेरियां जुदाईयां ने.. पर झूमे भक्त
आजा मां पहाड़ां वाली तेरियां जुदाईयां ने.. पर झूमे भक्त

संस, लुधियाना : तेरियां मैं राहां विच नजरां बिछाईयां ने, आजा मां पहाड़ां वाली तेरियां जुदाईयां ने.. के मंगल भाव के साथ ही श्री संकटमोचन बाला जी सेवा परिवार के सदस्यों ने नेता जी नगर, सलेम टाबरी में संगीतमय श्री सुंदर कांड पाठ किया।

यजमान परिवार की ओर से अशोक कुमार, सीमा रानी, राजिदर पुरी, विमल शर्मा, राकेश कुमार, ज्योति, मुकेश कुमार, नीरज कुमार, दीपक कुमार, मयंक कुमार, कोमल, गुणिका, सरोज बाला, रोहित कुमार, विजय ढींगरा, बिदु बाला, चंदर प्रकाश और अनीता रानी ने सपरिवार मंत्रोच्चारण के साथ श्री बाला जी की ज्योति प्रचंड की। सेवक दीपक जैन, महेश गुप्ता, सुशील कक्कड़ और विशाल सुज्रात ने श्री हनुमंत लाल का दरबार लगाया। सेवक विरेश विज, राकेश भाटिया और अशोक सिघानिया ने सर्वप्रथम गणेश वंदना कर पाठ का शुभारंभ किया। इस दौरान विज ने मेरे बांके बिहारी लाल ना करियो तुम इतना श्रृंगार, नजर तोहे लग जाएगी, जब कोई नहीं आता मेरे बाबा आते हैं मेरे दु:ख के दिनों में वो बड़े काम आते हैं.. आदि भजनों से आई संगत को भाव-विभोर कर दिया। संकट मोचन भोग लगाओ की वंदना से इंद्र राज, हरीश डंग और अंकित गोयल ने प्रभु को भोग लगाया गया। पाठ के उपरांत हनुमंत ध्वज फहराया। अनीता रानी, हिमांशु, गीतिका, सौरव, रीमा, संजय कुमार, अमित कुमार, सोमनाथ, कांता रानी, वरिदर, रजनी, मुकेश और विपन कुमार आदि  ने श्री हनुमंत बाला जी की आरती कर सभा को विश्राम दिया। इस अवसर पर शिव राम भांबरी, किरण पुरी, अंजू भांबरी, मोनिका, कशिश, दीपक, निहाल, दिव्यांश,  हृदय, तनिषा, दीक्षित, विजय टक्कर, अमनप्रीत सिंह, संजू भागनिया आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी