राधा वाटिका स्कूल में लगाए चंदन, पारिजात व रुद्राक्ष के पौधे

अमलोह रोड स्थित राधा वाटिका स्कूल में स्वामी सच्चिदानंद महाराज की मौजूदगी में पर्यावरण दिवस मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Aug 2020 06:49 AM (IST) Updated:Sat, 08 Aug 2020 06:49 AM (IST)
राधा वाटिका स्कूल में लगाए चंदन, पारिजात व रुद्राक्ष के पौधे
राधा वाटिका स्कूल में लगाए चंदन, पारिजात व रुद्राक्ष के पौधे

जासं, खन्ना : अमलोह रोड स्थित राधा वाटिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्वामी सच्चिदानंद महाराज की मौजूदगी में 20वें पर्यावरण दिवस का आयोजन स्वर्गीय कुसुम सोफत की याद में किया गया। स्कूल कांप्लेक्स में विशेष रूप से जगजीत सिंह धूरी प्रधान फेडरेशन अॅाफ प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन ऑफ पंजाब मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। उनके अलावा स्कूल मैनेजमेंट के चेयरमैन निर्मल सोफत, पीएस जौली, सुरिन्द्र शाही, कर्नल सिद्धू, मेजर संदीप विनायक का प्रिसिपल अनुपमा शर्मा द्वारा स्वागत किया गया।

उन्होंने बताया कि स्कूल में यह दिन हर वर्ष प्रदूषित हो रहे वातावरण को स्वच्छ बनाने के प्रति सचेत रहने का संदेश देते हुए मनाया जाता है। चेयरमैन निर्मल प्रकाश सोफत, एडवोकेट कुलभूषण राय सोफत, डायरेक्टर अरविद सकरसुधा की उपस्थिति में स्वामी सच्चिदानंद ने पहला पौधा लगाया। इस दौरान स्कूल परिसर में आम, पपीता, महुआ, चंदन, पारिजात, रुद्राक्ष सहित 200 पौधे रोपे गए। स्कूल की तरफ से वातावरण को स्वच्छ बनाने का संदेश दिया गया। बडिग ब्रेन इंटरनेशनल स्कूल ने

रायकोट :बडिंग ब्रेन इंटरनेशनल स्कूल रायकोट की तरफ से कैप्टन संदीप सिंह संधू एसओडी पंजाब प्रदेश कांग्रेस व सचिव पंजाब प्रदेश कांग्रेस के सहयोग से श्री गुरु नानक देव जी के 551वें प्रकट दिवस को समर्पित पौधा रोपण की शुरूआत की गई। पर्यावरण प्रेमी बीबीआइ स्कूल रायकोट के चेयरमैन पवनदीप सिंह ढिल्लों और वाइस चेअरपरसन मनप्रीत कौर ढिल्लों की तरफ से पिछले कई वर्षों से लगातार रायकोट के इलाके को हरा-भरा बनाने के लिए अलग-अलग किस्म के छायादार पौधों की सेवा की जा रही है। इसी के अंतर्गत साल 2020 की लड़ी की शुरुआत कैप्टन संधू की तरफ से स्कूल कैंपस में पौधे लगा कर की गई। मुहिम की शुरुआत मौके आस -आसपास के अलग-अलग गांवों के सरपंच, पंच और गणमान्य सज्जनों उपस्थित होकर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस मौके स्कूल प्रिसिपल मनदीप कौर, एडमिनिस्ट्रेट दविन्दर सिंह आदि मौजूद रहे। े

chat bot
आपका साथी