CoronaVirus Third Wave Alert! तीसरी लहर से निपटने की तैयारी, पंजाब के स्कूलों में रोजाना 10 हजार बच्चों के लिए जाएंगे सैंपल

CoronaVirus Third Wave Alert! मुख्य सचिव विनी महाजन ने कहा कि स्कूलों में रोजाना दस हजार सैंपल लिए जाएंगे। अगर किसी स्कूल में बच्चे पाजिटिव आते हैं तो वह सेहत विभाग की प्राथमिकता होगी। विशेषज्ञ डाटा का विश्लेषण कर कर माइक्रो प्लानिंग कर रहे हैं।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Sun, 08 Aug 2021 09:51 AM (IST) Updated:Sun, 08 Aug 2021 09:51 AM (IST)
CoronaVirus Third Wave Alert! तीसरी लहर से निपटने की तैयारी, पंजाब के स्कूलों में रोजाना 10 हजार बच्चों के लिए जाएंगे सैंपल
लुधियाना के बचत भवन में शनिवार को मुख्य सचिव विनी महाजन ने पत्रकारों से बातचीत की। (जागरण)

जागरण संवाददाता, लुधियाना। CoronaVirus Third Wave Alert! कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए सरकार ने तैयारी कर ली है। सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में स्पेशल बेड तैयार हैं। यह दावा शनिवार को मुख्य सचिव विनी महाजन ने लुधियाना में किया। उन्होंने कहा कि स्कूलों में रोजाना दस हजार सैंपल लिए जाएंगे। अगर किसी स्कूल में बच्चे पाजिटिव आते हैं तो वह सेहत विभाग की प्राथमिकता होगी। विशेषज्ञ डाटा का विश्लेषण कर कर माइक्रो प्लानिंग कर रहे हैं।

मुख्य सचिव ने कहा कि दूसरी लहर में आक्सीजन की कमी हुई थी। अब सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में आक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं। वायरस के मौजूद दोनों वेरिएंट के लिए हमारी दोनों वैक्सीन कारगर हैं। राज्य में 33 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन लगा दी गई है। प्राइवेट अस्पतालों में बहुत कम लोग वैक्सीन लगवा रहे हैं। केंद्र सरकार से मांग की है कि वह सरकारी कोटा बढाए। सरकार ने पिछले एक साल में एक हजार स्वास्थ्य कर्मी भर्ती किए हैं।

पटियाला में होगी जिनोम टेस्टिंग

कोरोना के वेरिएंट का पता लगाने के लिए पटियाला में एक या दो दिन में जिनोम टेस्टिंग शुरू हो जाएगी। हालांकि जून के बाद कोई नया वेरिएंट नहीं मिला है।

वैक्सीन के लिए पहचान पत्र की जरूरत नहीं

मुख्य सचिव ने कहा कि वैक्सीन लगवाने के लिए किसी तरह के पहचान पत्र की जरूरत नहीं है। सेहत विभाग को इस संबंध में निर्देश दिए जा चुके हैं।

कोरोना के नौ पाजिटिव, एक की मौत

जिले में शनिवार को कोरोना के 14 नए पाजिटिव केस मिले हैं। इनमें नौ पाजिटिव लुधियाना के रहने वाले हैं। कोरोना के कारण लगातार दूसरे दिन जिले में एक संक्रमित की मौत हुई है। मौजूदा समय में 59 एक्टिव केस हैं। शनिवार को भी सेहत विभाग ने 8041 सैंपल जांच के लिए भेजे हैं। वहीं, जिले में शनिवार को 144 स्थानों पर 37,488 लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई गई।

यह भी पढ़ें-Ludhiana Coronavirus Vaccination: लुधियाना में वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज, जानें आज कितनी जगह हाेगा टीकाकरण

chat bot
आपका साथी