विधानसभा चुनाव के ढाई वर्ष बाद कैप्टन अाएंगे समराला, लाेगाें को जगी विकास की उम्मीद

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह विधानसभा चुनाव के करीब ढाई वर्ष बाद 30 मई को हलका समराला पहुंच रहे हैं।

By Edited By: Publish:Thu, 30 May 2019 02:16 AM (IST) Updated:Thu, 30 May 2019 11:41 AM (IST)
विधानसभा चुनाव के ढाई वर्ष बाद कैप्टन अाएंगे समराला, लाेगाें को जगी विकास की उम्मीद
विधानसभा चुनाव के ढाई वर्ष बाद कैप्टन अाएंगे समराला, लाेगाें को जगी विकास की उम्मीद

संस, श्री माछीवाड़ा साहिब : पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह विधानसभा चुनाव के करीब ढाई वर्ष बाद 30 मई को हलका समराला पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री के इस दौरे से क्षेत्र के लेागों बहुत उम्मीदें हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह माछीवाड़ा नजदीक गांव सहजो माजरा और रतीपुर की जमीन में 550 करोड़ की लागत से बनने वाले फूड प्रोसेसिंग प्लांट की आधारशिला रखेंगे। मुख्यमंत्री फूड प्रोसेसिंग प्लांट का नींव पत्थर रखने के बाद जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

हलका समराला के लोगों की सबसे बड़ी समस्या सतलुज दरिया से लेकर माछीवाड़ा-खन्ना रोड की बेहद खस्ता हालत है, बेशक इस सड़क के पैचवर्क के लिए टेंडर हो चुका है, परंतु सड़कों पर लगाए यह पैच ज्यादा टाइम टिके नहीं रहेंगे। इसके अलावा समराला से लेकर चावा सड़क जो इलाके में कांग्रेस सरकार की किरकिरी कर रही हैं। माछीवाड़ा बेट क्षेत्र के गांवों को जातीं मुख्य सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढों की मरम्मत पर यदि मुख्यमंत्री मेहरबान हो गए तो उन की हलका समराला फेरी यहां के लाेगाें के लिए वरदान साबित हो सकती है।  

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 


लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी