आरएसएस ने स्थापना दिवस पर श्री सरस्वती संस्कृत कॉलेज में करवाया कार्यक्रम

जागरण संवाददाता, खन्ना : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की तरफ से स्थानीय श्री सरस्वती संस्कृत कॉल

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Oct 2018 05:30 AM (IST) Updated:Mon, 22 Oct 2018 05:30 AM (IST)
आरएसएस ने स्थापना दिवस पर श्री सरस्वती संस्कृत कॉलेज में करवाया कार्यक्रम
आरएसएस ने स्थापना दिवस पर श्री सरस्वती संस्कृत कॉलेज में करवाया कार्यक्रम

जागरण संवाददाता, खन्ना : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की तरफ से स्थानीय श्री सरस्वती संस्कृत कॉलेज में रविवार को स्थापना दिवस और विजयदशमी के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका नेतृत्व जिला संघ चालक राजकुमार ने किया। खन्ना जिला प्रचार प्रमुख कृष्ण ने बताया कि हर वर्ष विजयदशमी के पर्व पर हर साल पथ संचालन का आयोजन किया जाता है, लेकिन इस बार अमृतसर में हुए हादसे के कारण पंच संचालन का कार्यक्रम रद कर दिया गया। कार्यक्रम की शुरुआत से पहले अमृतसर रेल हादसे में मरने वाले लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए 2 मिनट का मौन रखा गया। मुख्य वक्ता लुधियाना विभाग कार्यवाहक यश गिरी ने अपने भाषण में बताया कि आज के दिन को संघ केवल संघ के स्थापना दिवस के रूप में ही नहीं मनता अपितु संघ इसे विजय दिवस के रूप में भी मनाता है। यह एक संयोग मात्र ही है कि संघ की स्थापना भी विजयदशमी के दिन ही हुई। उन्होंने कहा कि आज संघ को समाज ने स्वीकार कर लिया है और समाज की संघ से अपेक्षाएं भी बढ़ गई है जिस कारण संघ के कार्यकर्ता की जिम्मेदारी भी बढ़ गई है। इसलिए संघ के कार्यकताओं को अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करना चाहिए। उन्होंने अपने भाषण में कहा कि हम समाज के छोटे-छोटे नियमों की अनदेखी करते हैं और उनका उल्लंघन करते हैं जिस कारण अमृतसर रेल हादसे जैसी दुर्घटनाएं घटित होती हैं। उन्होंने समाज से आह्वान किया कि हमें सामाजिक और प्रशासनिक नियमों का पालन करना चाहिए ताकि ऐसी दुखद घटनाओं से बचा जा सके। इस कार्यक्रम में खन्ना संघ संचालक डॉ. केसी गर्ग, खन्ना जिला कार्यवाहक राम ¨सह व संघ के स्वयंसेवक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी