Loot In Ludhiana : लुधियाना में बाइक सवार बदमाशों ने स्क्रैप कारोबारी की आंखाें में मिर्ची डाल दाे लाख लूटे

Loot In Ludhiana मिलर गंज के इंडस्ट्रियल इस्टेट इलाके में स्क्रैप कारोबारी की आंख में मिर्ची पाउडर डाल तथा दात से मारने की धमकी देकर मोटरसाइकिल सवार दो बदमाश 2 लाख की नगदी से भरा बैग लूट कर फरार हो गए।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 12:15 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 12:24 PM (IST)
Loot In Ludhiana : लुधियाना में बाइक सवार बदमाशों ने स्क्रैप कारोबारी की आंखाें में मिर्ची डाल दाे लाख लूटे
स्क्रैप कारोबारी की आंख में मिर्ची पाउडर डाल 2 लाख की नगदी लूटी। (जागरण)

लुधियाना, जेएनएन। Loot In Ludhiana : मिलर गंज के इंडस्ट्रियल इस्टेट इलाके में स्क्रैप कारोबारी की आंख में मिर्ची पाउडर डाल तथा दात से मारने की धमकी देकर मोटरसाइकिल सवार दो बदमाश 2 लाख की नगदी से भरा बैग लूट कर फरार हो गए।  घटना का पता चलते ही थाना डिवीजन नंबर 6 प्रभारी अमनदीप सिंह बराड़ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन में जुट गए।

पुलिस को दी शिकायत में बसंत एवेन्यू निवासी जतिंदर नागपाल ने बताया कि नीलम साइकिल इंडस्ट्रियल इस्टेट के पास उनकी कंचन मैन्यूफैक्चरर्स एंड ट्रेडर्स के नाम से दुकान है। हर रोज की तरह बुधवार सुबह 9.45 बजे दुकान खोलने के बाद जैसे ही वो अंदर जाने लगे। उसी दौरान मोटरसाइकिल पर आए बदमाशों ने उनकी आंख में मिर्ची पाउडर डाल दिया। खतरा भांपते ही जतिंदर नागपाल ने नगदी वाला बैग एसी के नीचे छिपा दिया। मगर लुटेरों को शायद उसके बारे में पूरा पता था।

यह भी पढ़ें-लुधियाना के खन्ना में हाईवे पर सरिये से लदे खड़े ट्रक से टकराई यूपी की टूरिस्ट बस, दो की मौत; दंपती समेत तीन गंभीर

सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस

दोनों ने दात दिखा कर जान से मारने की धमकी दी, जिस पर जतिंदर ने बैग निकाल कर उनके हवाले कर दिया। बैग मिलते ही दोनों फरार हो गए। उन्होंने बताया कि दोनों लुटेरे पगड़ीधारी थे और उन्होंने अपने चेहरे कपड़े से ढांप रखे थे। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस आरोपितों का सुराग लगाने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी हुई है। गाैरतलब है कि शहर में चाेरी और लूटपाट की घटनाएं लगातार बढ़ने से लाेगाें में दहशत का माहाैल है। पुलिस लूट की वारदाताें काे राेकने में नाकाम साबित हाे रही हैं।

यह भी पढ़ें-लुधियाना में शादी की हो गई थी तैयारी, फिर दुल्‍हन की मां ने रख दी अजीब शर्त और टूट गई Marriage

chat bot
आपका साथी