Loot In Patiala: पटियाला में बाइक सवार लुटेरों ने 3.50 लाख से भरा बैग छीना, बचाव में जख्मी हुआ कलेक्शन एजेंट

Loot In Patiala लुटेरों से भिड़े अशोक कुमार जख्मी हो गए और बैग से कुछ कैश भी नीचे गिर गया। जिसके बाद आरोपितों ने अशोक कुमार को धक्का मारा और मौके से फरार हो गए। आरोपित काले रंग की बाइक पर सवार होकर आए थे।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Mon, 31 May 2021 12:29 PM (IST) Updated:Mon, 31 May 2021 12:29 PM (IST)
Loot In Patiala: पटियाला में बाइक सवार लुटेरों ने 3.50 लाख से भरा बैग छीना, बचाव में जख्मी हुआ कलेक्शन एजेंट
लुटेरों से भिड़े अशोक कुमार जख्मी हो गए। (जागरण)

पटियाला, जेएनएन। सरहिंद रोड स्थित घुम्मन नगर के नजदीक बैंक में साेमवार काे कैश जमा करवाने जा रहे एक प्राइवेट कैश कलेक्शन एजेंट से साढ़े तीन लाख रुपयाें से भरा बैग छीन लिया। बाइक पर सवार होकर आए दो आरोपितों ने सोमवार सुबह करीब 11 बजे इस वारदात को अंजाम दिया और घुम्मन नगर इलाके की तरफ भाग गए। लूट के शिकार व्यक्ति की पहचान अशोक कुमार उम्र करीब 65 साल निवासी एसएसटी नगर के रूप में हुई है।

लुटेरों से भिड़े अशोक कुमार जख्मी हो गए और बैग से कुछ कैश भी नीचे गिर गया। जिसके बाद आरोपितों ने अशोक कुमार को धक्का मारा और मौके से फरार हो गए। आरोपित काले रंग की बाइक पर सवार होकर आए थे। वारदात के बाद अनाज मंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची, जिन्होंने जख्मी के बयान दर्ज करने के बाद कार्यवाही शुरू कर दी।

बैंक में कैश जमा करवाने जा रहे थे

अशोक कुमार ने बताया कि वह लंबे समय से प्राइवेट फर्मों से कैश लेने के बाद बैंक में जमा करवाने का काम करते हैं। छुट्टी के बाद सोमवार को बैंक खुलने पर वह जमा हुए कैश को लेकर सरहिंद रोड स्थित सेंट्रल बैंक में पैसा जमा करवाने जा रहे थे। उनकी स्कूटी की रफ्तार काफी कम थी, इस दौरान बाइक पर सवार होकर आए दो युवकों ने उनके पास रखा बैग छीनने की कोशिश की। रफ्तार कम होने के कारण उन्होंने बैग नहीं छोड़ा और स्कूटी गिर गई। इतने में बैग छीनने वाले आरोपित ने उन्हें धक्का मारा और बचाव के दौरान कुछ कैश सड़क पर ही बिखर गया। कैश बिखरता देख लोगों का ध्यान इस तरफ हुआ तो वह बचाव के लिए आए। इस लूट के दौरान पीड़ित अशोक कुमार का हाथ जख्मी हो गया, वहीं मौके पर खड़े लोगों ने सड़क पर बिखरा पैसा इकट्ठा करने के बाद उन्हें सौंप दिया।

रेकी करने के बाद आए थे आरोपित

आरोपित अशोक कुमार का पीछा करते हुए आ रहे थे, जिससे लगता है कि इन लोगों को कैश होने के बारे में जानकारी थी। राहगीरों ने बताया कि इन लोगों में से एक ने चेहरा ढका हुआ था, जबकि दूसरा बिना मुंह ढके हुए था। लूट के बाद यह लोग काफी तेज रफ्तार पर घुम्मन नगर की तरफ भागे, जहां पर एक गाड़ी से टकराने से बचते हुए मौके से फरार हुए।

chat bot
आपका साथी