धोखे से पासवर्ड देख उड़ाए 15 हजार

गिल रोड स्थित बैंक के एटीएम से पैसे जमा करवाने गए कारोबारी की लापरवाही का नौसरबाज ने फायदा उठा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Mar 2020 06:30 AM (IST) Updated:Mon, 09 Mar 2020 06:30 AM (IST)
धोखे से पासवर्ड देख उड़ाए 15 हजार
धोखे से पासवर्ड देख उड़ाए 15 हजार

जासं, लुधियाना : गिल रोड स्थित बैंक के एटीएम से पैसे जमा करवाने गए कारोबारी की लापरवाही का नौसरबाज ने फायदा उठा लिया। एटीएम में जब ट्रांजेक्शन नहीं हो सकी तो कारोबारी उसे बिना कैंसिल किए बाहर निकल गया। मगर पीछे खड़े नौसरबाज ने उसका पिन नंबर देख लिया और एटीएम ऑपरेट करके उसके अकाउंट से 15 हजार रुपये निकलवा लिए। घटना का पता तब चला, जब दो दिन बाद कारोबारी पासबुक में एंट्री कराने के लिए बैंक गया। शिमला पुरी के प्रीत नगर की गली नंबर 44 वासी गुरजीत सिंह ने बताया कि उसका प्लास्टिक मोल्डिंग का काम है। दो मार्च को गिल रोड स्थित ग्रेवाल अस्पताल से सटे यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच के बाहर एटीएम में पैसे जमा कराने के लिए गया था। पैसे जमा कराने के बाद बैलेंस जानने के लिए मशीन में एटीएम कार्ड में डाला। मगर उसका कार्ड थोड़ा क्रैक है इस लिए 2-3 बार कोशिश करने पर भी मशीन ने कोई विकल्प नहीं मांगा। जिस पर कार्ड बाहर निकाला और चला गया। उस समय उसके पीछे एक व्यक्ति खड़ा था। वहीं उस दिन मशीन में भी कोई दिक्कत थी जिसके चलते जमा राशि का मैसेज नहीं आया। चार मार्च को जब पासबुक में एंट्री कराने के लिए बैंक गया तो पता चला कि दो मार्च को खाते से 15 हजार रुपये निकाले गए हैं। बैंक स्टाफ ने जब उस दिन का सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो उसमें साफ नजर आया कि गुरजीत के बाहर निकलते ही पीछे खड़े नौसरबाज ने बिना कार्ड डाले मशीन को ऑपरेट किया और उसमें से दो बार करके 15 हजार रुपये निकलवा लिए।

chat bot
आपका साथी