मेरिटोरियस स्कूल दाखिला लेने के लिए 14 तक करवाएं रजिस्ट्रेशन

मेरिटोरियस स्कूलों में यदि दाखिला पाने से आप अब भी चूक गए हैं तो इस बार आपको अंतिम मौका मिलने जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Aug 2021 05:00 AM (IST) Updated:Fri, 06 Aug 2021 05:00 AM (IST)
मेरिटोरियस स्कूल दाखिला लेने के लिए 14 तक करवाएं रजिस्ट्रेशन
मेरिटोरियस स्कूल दाखिला लेने के लिए 14 तक करवाएं रजिस्ट्रेशन

जागरण संवाददाता, लुधियाना : मेरिटोरियस स्कूलों में यदि दाखिला पाने से आप अब भी चूक गए हैं तो इस बार आपको अंतिम मौका मिलने जा रहा है। विभाग ने एक बार फिर से मेरोटिरयस स्कूलों में रजिस्ट्रेशन की अवधि बढ़ा दी है जोकि अब 14 अगस्त तक कर दी गई है। मेरिटोरियस स्कूलों में रजिस्ट्रेशन के लिए रजिस्ट्रेशन अवधि छठी बार बढ़ा दी गई है। द सोसायटी फार प्रमोशन आफ क्वालिटी एजुकेशन फार वूअर एंड मेरिटोरियस स्टूडेंटस आफ पंजाब की ओर से राज्य भर में दस मेरिटोरियस स्कूल चलाए जा रहे हैं। विभाग ने मेरिटोरियस स्कूलों में मार्च माह से रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू कर किया था जोकि पहले 31 मार्च फिर अप्रैल तक किया गया फिर इसे भी तीस जून, इसके बाद पंद्रह जुलाई और फिर 31 जुलाई तक कर दिया गया था लेकिन अब इस समय से भी बढ़ाकर 14 अगस्त कर दिया गया है। राज्य भर के दस मेरोटिरयस स्कूलों में ग्यारहवीं और बारहवीं स्ट्रीम के लिए 4600 सीटें हैं और अब तक तकरीबन 21,000 विद्यार्थी अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। रजिस्ट्रेशन के बाद अगस्त में कामन एंट्रेंस एग्जाम(सीईटी) होने जा रहा है जिसे पास करने के बाद विद्यार्थियों की काउंसलिग प्रक्रिया शुरू होगी और उन्हें तय स्कूल व सीटों के मद्देनजर दाखिला मिलेगा। राज्य में इस समय लुधियाना, जालंधर, बठिडा, मोहाली, अमृतसर, फिरोजपुर, संगरूर, पटियाला, गुरदासपुर, तथा तलवाड़ा सहित दस मेरोटिरयस स्कूल है।

-------

25 से 30 अगस्त के बीस होगा सीईटी

पंजाब मेरिटोरियस स्कूल्स के एसिसटेंट प्रोजेक्ट डायरेक्टर इंद्रपाल सिंह मल्होत्रा के कहा कि सीईटी 25 अगस्त से तीस अगस्त के बीच होगा, जिसकी जल्द घोषणा कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अब के बाद रजिस्ट्रेशन अवधि नहीं बढ़ेगी। छठी बार रजिस्ट्रेशन अवध तीन कारणों के चलते बढ़ाई गई है जिसमें पहला कारण पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड(पीएसईबी) की ओर से विद्यार्थियों को तैयारी के लिए कम से कम तीन सप्ताह का समय देना, दूसरा कोविड के चलते कुछ विद्यार्थी व उनके अभिभावक रजिस्ट्रेशन के बारे जागरूक नहीं थे और तीसरा व अंतिम कारण मेरिटोरियस स्कूलों में इस बार नेश्नल डिफेंस एकेडमी(एनडीए) की कोचिग को शामिल किया जाना है।

chat bot
आपका साथी