बारिश ने डाला खलल, जगराओं रेल ब्रिज का वर्क ठप

बारिश ने जगराओं रेल ब्रिज के निर्माण कार्य को ठप कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jan 2019 09:00 AM (IST) Updated:Wed, 23 Jan 2019 09:00 AM (IST)
बारिश ने डाला खलल, जगराओं रेल ब्रिज का वर्क ठप
बारिश ने डाला खलल, जगराओं रेल ब्रिज का वर्क ठप

जासं, लुधियाना : बारिश ने जगराओं रेल ब्रिज के निर्माण कार्य को ठप कर दिया है। लगातार दो दिन काम बंद होने से वर्क इंजीनियर में परेशान है, क्योंकि उन पर पहले ही इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने का दबाव है। वर्क इंजीनियर ने कहा कि पहले से ट्रैफिक परेशानी के चलते कार्य करवाने में मुश्किल आ रही है और अब बारिश ने खलल डाल दिया है।

कांट्रेक्टर के इंजीनियर ट्रैफिक समस्या का हल भी जल्द चाहते हैं। ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने को लेकर रेल के निर्देश पर नगर निगम ने डिवाइडर को तोड़ दिया लेकिन ट्रैफिक विभाग से अनुमति नहीं मिलने से डिवाइडर को ब्लॉक किया हुआ है। ठेकेदार ट्रैफिक वन वे करने की मांग कर रहे हैं। कांट्रेक्टर के इंजीनियर का कहना है कि ओल्ड ब्रिज पाया तोड़ने का वर्क पूरा हो गया है। वहां से निर्माण वर्क होना है लेकिन ट्रैफिक नजदीक होने से वर्क पेंडिंग है। वहीं रेल अधिकारी निगम से और निगम अधिकारी ट्रैफिक विभाग से मांग कर रहे हैं कि ट्रैफिक जाम को कम करने के लिए तोड़े गए डिवाइडर को चालू किया जाए ताकि कार्य में तेजी आ सके। कांट्रेक्टर को हर सुविधा मुहैया करवा रहे: डीआरएम

जगराओं रेल ब्रिज वर्क में ट्रैफिक समस्या के चलते कार्य धीमा होने पर फिरोजपुर रेल मंडल के डीआरएम विवेक कुमार से बात की तो उन्होंने कहा कि कांट्रेक्टर को हर सुविधा मुहैया करवाई जा रही है। मौसम के कारण दो दिन से वर्क ठप होने के बारे में बताने पर उन्होंने कहा कि मौसम के आगे किसी का नहीं चलता।

chat bot
आपका साथी