पेटेंट एवं कॉपी राइट से विद्यार्थियों को कराया अवगत

यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट आफ लॉ पंजाब यूनिवर्सिटी रीजनल सेंटर(पीयूआरसी) में इंटेलेक्चुअल प्रापर्टी राइटस के अंतर्गत एक दिवसीय वर्कशाप का आयोजन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को पेटेंट और कॉपी राइट से जुड़ी बारीकियों से विद्यार्थियों को अवगत कराना रहा। वर्कशाप की संयोजिका डॉ. अदिति शर्मा और

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Sep 2019 02:10 AM (IST) Updated:Thu, 26 Sep 2019 06:29 AM (IST)
पेटेंट एवं कॉपी राइट से विद्यार्थियों को कराया अवगत
पेटेंट एवं कॉपी राइट से विद्यार्थियों को कराया अवगत

जागरण संवाददाता, लुधियाना : यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ पंजाब यूनिवर्सिटी रीजनल सेंटर(पीयूआरसी) में इंटेलेक्चुअल प्रापर्टी राइट्स के अंतर्गत वर्कशॉप करवाई गई। इसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को पेटेंट और कॉपी राइट से जुड़ी बारीकियों से विद्यार्थियों को अवगत कराना रहा। वर्कशॉप की संयोजिका डॉ. अदिति शर्मा और डॉ. वैशाली ठाकुर ने इसकी विशेषताओं पर प्रकाश डाला। वर्कशॉप में विद्यार्थियों को वकीलों, उद्यमियों और लॉ क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों से संवाद करने का मौका मिला। मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. नीलिमाजैरथ पुष्पा गुजराल साइंस सिटी कपूरथला की डायरेक्टर जनरल पहुंची। विशेष अतिथि प्रो. देविदर सिंह लॉ विभाग पंजाब यूनिवर्सिटी और एसएस भोगल एमडी भोगल सेल्स और कारपोरेशन शामिल हुए। संस्थान के निदेशक प्रो. रवी इंद्र सिंह ने आए मेहमानों का स्वागत किया। डॉ. नीलिमा जैरथ ने इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी से जुड़े कई अहम मुद्दों पर प्रकाश डाला। कॉपीराइट, कॉपीराइट आवेदन एवं इसके उल्लंघन विषय पर अंकिता एच परीक्षक कॉपीराइट, कॉपीराइट ऑफिस डीपीआइटी, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय नई दिल्ली ने संबोधित किया। ट्रेडमार्क पंजीकरण एवं उल्लंघन पर आधारित विषय पर प्रीति ट्रेडमार्क एवं जीआइ परीक्षक, सीजीपीडीटीएम दिल्ली, पेटेंट से जुड़ी विशेषताएं और इसकी प्रक्रिया विषय पर राजन एलवादी मेंटर, आइपीआर, सहकर्मी सीआइपी पेटेंट्स ने संबोधित किया। इसके पश्चात आइपीआर से जुड़े मुद्दों और इसके दृष्टिकोण पर भी पैनल चर्चा कराई गई, जिसमें मनिजंदर सिंह एमडी सिटीजन ग्रुप, जनरल सेक्रेटरी फीको, प्रो. मीनू पाल चेयरपर्सन लॉ विभाग, पंजाब यूनिवर्सिटी, उपकार सिंह आहूजा एमडी न्यू स्वान इंडस्ट्रीज शामिल हुए। कार्यक्रम के समापन पर मौजूद मेहमानों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया और सभी को बधाई दी गई।

chat bot
आपका साथी